महीने भर भी नहीं बीते होंगे कि एक बार फिर जेसीबी ने धमाल मचा कर रख दिया है। पहले लोगों ने देखा जेसीबी की खुदाई और अब आ गया जेसीबी डांस। जेसीबी का डांस भी कोई साधारण नहीं बल्कि नागिन डांस है।
यह वीडियो टिकटॉक, ट्वीटर सभी जगह वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स सपेरा बना हुआ है और वह बीन बजाने की नकल करते हुए नकली सपेरा बना हुआ है।
नकली सपेरा बना शख्स पिक्चरों में दिखाए जाने वाले सपेरों की तरह जेसीबी पर धूल मिट्टी फेंकता है और उसके फेंकते ही नागिन धुन बजना शुरू हो जाती है। और वह बीन लेकर अपने बीन के इशारों पर जेसीबी को नचाता हुआ दिख रहा है।
जेसीबी की खुदाई वायरल होने के बाद यूट्यूब, ट्वीटर, फेसबुक सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इससे जुड़े वीडियो, मीम्स खूब वायरल हुए थे।