Viral Video: नोएडा के मोर्चरी हाउस में अश्लीलता, पुरुष-महिला कर्मचारी बना रहे संबंध, दोस्त रिकॉर्ड किया वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 22, 2024 12:03 IST2024-08-22T11:59:08+5:302024-08-22T12:03:06+5:30
Viral Video: नोएडा के पोस्टमार्टम हाउस से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक पुरुष और एक महिला को डीप फ्रीजर रूम के अंदर 'अश्लील हरकत' करते हुए दिखाया गया है, जहां आमतौर पर शव रखे जाते हैं।

Viral Video: नोएडा के मोर्चरी हाउस में अश्लीलता, पुरुष-महिला कर्मचारी बना रहे संबंध, दोस्त रिकॉर्ड किया वीडियो
Viral Video: आज-कल कैमरा और सोशल मीडिया के जमाने में लोग कभी भी, कहीं भी, किसी घटना का वीडियो फौरन बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल देते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट होते ही वह पल भर में करोड़ों लोगों का तक पहुंच जाता है और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो जाता है। इनमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं जो गंभीर मुद्दों को जन्म देते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया गया है जिसे देख आप दंग रह जाएंगे। दरअसल, वीडियो नोएडा के एक मुर्दाघर का बताया जा रहा है।
इस वीडियो में मुर्दाघर के अंदर एक महिला और पुरुष अश्लील हरकते करते हुए रिकॉर्ड किए गए हैं। हैरानी की बात ये है कि यह सब कांड दिन-दहाड़े मुर्दाघर में किया जा रहा है। जहां पर शव रखे जाते हैं। महिला-पुरुष द्वारा अश्लीलता करते हुए पुरुष के एक दोस्त ने उसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
⚡️संवेदनशील दृश्य ⚡️
— Pramod Atri (@Pramod_Atri) August 22, 2024
नोएडा के पोस्टमार्टम हाउस में चल रहा है अय्याशी। डीप फ्रीजर रूम, जहां शव रखे जाते हैं... वहां एक पुरुष और एक महिला आपत्तिजनक हरकतें कर रहे थे। साथ में काम करने वाले दोस्त ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।#Noida@noidapolicepic.twitter.com/CvGgX6BqNX
शवों को रखने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले डीप फ्रीजर रूम का इन व्यक्तियों द्वारा अनुचित तरीके से इस्तेमाल किए जाने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है यह तीनों वही के कर्मचारी है और ड्यूटी के दौरान उनका ऐसा किया जाना बेहद निंदनीय है।
आरोपी हिरासत में
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है। डीसीपी नोएडा ने मामले में ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि पूरे मामले में शामिल शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि घटना नोएडा के थाना क्षेत्र सेक्टर 126 की है।
उक्त प्रकरण के संबंध में घटना में शामिल एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है। थाना सेक्टर-126 पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही प्रचिलत है।
— DCP_Noida (@DCP_Noida) August 22, 2024