पश्चिम बंगाल: काले जादू के चक्कर में फंसी 14 साल की लड़की, गले निकलीं 9 सु‌इयां

By भाषा | Updated: August 1, 2018 12:02 IST2018-08-01T12:02:28+5:302018-08-01T12:02:28+5:30

शुरू में डॉक्टरों की राय थी कि लड़की ने ये सुइयां निगल ली हैं। हालांकि, एनआरएस के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि बाद में पता चला कि सुइयों को बाहर से गले के अंदर डाला गया है। ऐसा तंत्र मंत्र की वजह से किया गया था।

nine needles injected in 14 year girls throat, black magic in West Bengal | पश्चिम बंगाल: काले जादू के चक्कर में फंसी 14 साल की लड़की, गले निकलीं 9 सु‌इयां

black magic

नई दिल्ली, 1 अगस्त: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने 14 वर्षीय लड़की के गले में से नौ सुइयां निकाली हैं। अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नादिया जिले के कृष्णनगर की रहने वाली अपारुपा विश्वास के गले में सुइयां फंस गई थी। पहले डॉक्टरों को लगा कि लड़की ने ये सुइयां निगल ली हैं। 

उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की एक टीम को गले से सुइयां निकालने में करीब तीन घंटे का वक्त लगा। शुरू में डॉक्टरों की राय थी कि लड़की ने ये सुइयां निगल ली हैं। हालांकि, एनआरएस के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि बाद में पता चला कि सुइयों को बाहर से गले के अंदर डाला गया है। ऐसा तंत्र मंत्र की वजह से किया गया था।

देश में अब भी लोगों अंधविश्वास के शिकार हैं। कई राज्यों में तांत्रिक लोगों के भोलेपन या अज्ञानता का फायदा उठाकर अपनी काला जादू के नाम पर अपनी दुकान चल रहे हैं। माना जाता है कि बंगाल शुरू से ही काले जादू का गढ़ रहा है। कोलकाता के निमतला घाट पर आज भी तंत्र साधना की जाती है। यहां रात में गुप्त तरीके से काले जादू का अभ्यास भी किया जाता है।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: nine needles injected in 14 year girls throat, black magic in West Bengal

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे