WATCH: एवरेस्ट के 'डेथ जोन' में फंसा था मलेशियाई पर्वतारोही, नेपाली शेरपा ने शख्स को 6 घंटे तक पीठ पर लादकर ऐसे बचाई जान

By आजाद खान | Published: June 7, 2023 05:41 PM2023-06-07T17:41:45+5:302023-06-07T18:19:16+5:30

बता दें कि बेहोश मलेशियाई पर्वतारोही को न केवल ऑक्सीजन दिया बल्कि उसे पीठ पर लाद कर छह घंटों तक पहाड़ों पर शेरपा चलता रहा ताकि पर्वतारोही को सुरक्षित जगह पहुंचाया जाया सके।

nepali sherpa gelje saves lives of Malaysian mountaineer was trapped in Everest death zone video | WATCH: एवरेस्ट के 'डेथ जोन' में फंसा था मलेशियाई पर्वतारोही, नेपाली शेरपा ने शख्स को 6 घंटे तक पीठ पर लादकर ऐसे बचाई जान

फोटो सोर्स: Twitter@JoePompliano

Highlightsसोशल मीडिया पर नेपाली शेरपा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में उसे एक मलेशियाई पर्वतारोही को अपनी पीठ पर लाद कर ले जाते हुए देखा गया है। शेरपा के इस हौंसले को देख सोशल मीडिया यूजर्स ने भी रिएक्शन्स दिए हैं।

Viral Video:  नेपाली शेरपा गेलजे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शेरपा को एक मलेशियाई पर्वतारोही को बचाते हुए देखा गया है। दरअसल, घटना के वक्त गेलजे एक निजी ग्राहक को पहाड़ पर ले जा रहा था, इस दौरान उसे पता चला कि रविचंद्रन थरुमालिंगम नामक एक मलेशियाई पर्वतारोही उसके पास से कुछ दूर में बेहोश पड़ा हुआ है। 

ऐसे में उसके लोकेश्न से करीब 500 मीटर दूर वह पर्वतारोही बेहोश पड़ा था, इस हालत में शेरपा ने केवल वहां गया बल्कि उसकी जान भी बचाई है। शेरपा द्वारा पर्वतारोही को बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ऐसे में शेरपा के इस बहादूरी को देखते हुए सोशल मीडिया यूजर्स भी इसकी जमकर तारीफ कर रहे है। 

 क्या दिखा वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि शेरपा गेलजे अपनी पीठ पर मलेशियाई पर्वतारोही को बांधकर पहाड़ों पर चढ़ रहा है। वीडियो में उसके पीछे एक और पर्वतारोही को देखा जा सकता है जो शेरपा के पीछे पीछे चल रहा है। बता दें कि मलेशियाई पर्वतारोही के बारे में जानने के बाद कि वह बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है, शेरपा उसके पास गया था और उसे सोने वाले गद्दे में लपेट दिया था। 

इसके बाद वह उसे ऑक्सीजन दिया था और फिर उसे अपने पीठ पर उठाकर करीब छह घंटों तक पहाड़ पर चढ़ता रहा ताकि उसे सुरक्षित जगह पहुंचा दे जहां उसका इलाज सही से हो पाए। शेरपा के इस बहादुरी के लिए सोशल मीडिया यूजर्स ने भी जमकर तारीफ की है। 

क्या है पूरा मामला

नेपाली शेरपा द्वारा जिस मलेशियाई पर्वतारोही की जान बचाई गई है उसने शुरुआत में इसका का धन्यवाद नहीं किया है बल्कि वह एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी अभियान कंपनी और बचाव बीमा की प्रशंसा की थी। मलेशियाई पर्वतारोही के इस बर्ताव को देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और उसे ट्रोल करने लगे। ऐसे में बैकलैश के बाद मलेशियाई पर्वतारोही ने बाद में गेलजे के लिए एक धन्यवाद नोट पोस्ट किया। इधर शेरपा ने भी अपने कारनामें की जिक्र किया और इस रेस्क्यू पर अपनी बात रखी थी। 
 

Web Title: nepali sherpa gelje saves lives of Malaysian mountaineer was trapped in Everest death zone video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे