VIDEO: नग्न होकर चोरी करता शख्स, 25 लाख के मोबाइल चुराकर भागा, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: May 16, 2025 14:39 IST2025-05-16T14:39:18+5:302025-05-16T14:39:32+5:30
Naked Theft Caught on Camera: बेंगलुरु में एक हैरान कर देने वाली चोरी की घटना सामने आई है, यहां एक 27 साल के शख्स जिसका नाम इमरानुल्लाह है। मोबाइल की दुकान में नग्न अवस्था में चोरी की, शख्स ने चहरे में मास्क लगाया हुआ था।

VIDEO: नग्न होकर चोरी करता शख्स, 25 लाख के मोबाइल चुराकर भागा, देखें वायरल वीडियो
HighlightsVIDEO: नग्न होकर चोरी!, 25 लाख के मोबाइल चुराकर भागा हुआ गिरफ्तार, देखें वायरल वीडियो
Naked Theft Caught on Camera: बेंगलुरु में एक हैरान कर देने वाली चोरी की घटना सामने आई है, यहां एक 27 साल के शख्स जिसका नाम इमरानुल्लाह है। मोबाइल की दुकान में नग्न अवस्था में चोरी की, शख्स ने चहरे में मास्क लगाया हुआ था। ये घटना 9 मई को होंगसांद्रा की बताई जा रही है इसमें दुकान की दीवार में दो फुट चौड़ा छेद करके शख्स कपड़े उतार दुकान में घुस जाता है और चोरी को अंजाम देता है। सीसीटीवी के जरिए चोर की पहचान कर उसे पुलिस द्वारा पकड़ा गया, पुलिस ने चोरी के मोबाइल बरामद कर लिए हैं।