VIDEO: JCB ने नाग को कुचला, नागिन घंटो तक करती रही विलाप, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: January 4, 2025 20:46 IST2025-01-04T20:46:18+5:302025-01-04T20:46:18+5:30
Naag Nagin Viral Video: नाग-नागिन के जोड़े की कहानी आपने कई बार सुनी होगी, फिल्मों में नागिन अपने नाग की मौत का बदला लेती है। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के शिवपूरी जिले से आया है।

VIDEO: JCB ने नाग को कुचला, नागिन घंटो तक करती रही विलाप, देखें वीडियो
Naag Nagin Viral Video: नाग-नागिन के जोड़े की कहानी आपने कई बार सुनी होगी, फिल्मों में नागिन अपने नाग की मौत का बदला लेती है। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के शिवपूरी जिले से आया है। वायरल वीडियो में खेत में सफाई हो रही होती है और एक नाग-नागिन का जोड़ा वहां होता है और नाग की जेसीबी से घायल होकर मौत हो जाती है। नागिन भी घायल हो जाती है मगर वो नाग को छोड़कर नहीं जाती है, लोगों ने मदद की कोशिश की मगर नागिन ने नाग के पास किसी को जाने नहीं दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शिवपुरी : नाग की मौत के बाद भी पास बैठी रही नागिन: नरवर के ग्राम छतरी की घटना, सर्पमित्र ने बताया- लगभग 17 साल से साथ था जोड़ा pic.twitter.com/aisPkxLqIT
— Danish Gul Junaid (@DanishgulJunaid) January 2, 2025
मध्य प्रदेश: नाग की मौत के बाद उसके सामने घंटों बैठी रही नागिन
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) January 2, 2025
शिवपुरी मे छतरी गांव के मैदानी इलाके में सफाई के दौरान JCB की चपेट में आने से नाग की मौत हो गई थी.#MadhyaPradesh | #Snakepic.twitter.com/aU2J9QLtuv