मां के नाम से कॉलम क्यों नहीं है?: सरकारी फॉर्म में अभिभावक की जगह पर 'मां' के ऑप्शन नहीं होने पर सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स
By अनुराग आनंद | Updated: December 13, 2020 13:47 IST2020-12-13T13:36:29+5:302020-12-13T13:47:05+5:30
तनी विज नाम की एक लड़की ने फॉर्म में अभिभावक वाले ऑप्शन की जगह पर मां का विकल्प नहीं होने पर खुद से एक बॉक्स बनाकर अपनी मां का नाम लिख दिया।

वायरल पोस्ट का स्क्रीन शॉट (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आए दिन यूजर्स अपनी बात रखते हैं। कई अहम मांग व जरूरी मुद्दे को लेकर यूजर्स किसी खास 'की वर्ड' को सोशल मीडिया पर ट्रेंड कराते रहते हैं।
टाइम्स नाऊ रिपोर्ट के मुताबिक, अब सोशल मीडिया पर लोग इस बात को लेकर भड़क गए हैं कि आखिर किसी सरकारी फॉर्म में अभिभावक की जगह पर मां के लिए कोई विकल्प क्यों नहीं दिया जाता है। एक फॉर्म की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। फोटो को ट्विटर यूजर तन्वी विज ने शेयर किया था।
आखिर मां का कॉलम क्यों नहीं है भाई?
उन्होंने इस फोटो को साझा करते हुए लिखा था कि आखिर मां का कॉलम क्यों नहीं है भाई? इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्ट को हाथों-हाथ लिया। इसके बाद देखते ही देखते तनी विज के समर्थन में ट्वीट करने वाले लोगों का मानो सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गया।
दरअसल, जब तन्वी विज एक फॉर्म भर रही थी, तो इस दौरान उसने पाया कि अभिभावक का नाम बताने के लिए जहां कहा गया था उस जगह पर "रिलेशनशिप टाइप" सेक्शन में सिर्फ दो विकल्प थे 'फादर' या 'हसबैंड'। इसके बाद विज ने अभिभावक के नाम के लिए प्रदान की गई जगह में अपनी मां का नाम लिखा था और 'संबंध प्रकार' अनुभाग में खुद से एक बॉक्स बनाकर उस जगह 'MOTHER' लिख दिया।
सोशल मीडिया पर तन्वी विज के सवाल के समर्थन में आए हजारों लोग-
इसके बाद तन्वी विज ने "मम्मी का कॉलम क्यूं नहीं है भाई" के कैप्शन के साथ इस फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कर दिया। इसके बाद विज का यह ट्वीट माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है।
ट्विटर पर अब तक इस ट्वीट पर 16,000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। उनके इस सही सवाल पर ऐसे काफी सारे लोगों का साथ मिला है, जिन्होंने इसी तरह के मुद्दों का सामना किया है या पुरुषों को महिला अभिभावक मानने की प्रथा पर सवाल उठाया है।
