सड़क पर ऐसे खतरनाक स्टंट दिखा रहे थे बाइक सवार लड़के, मुंबई पुलिस ने सिखाया सबक
By दीप्ती कुमारी | Updated: August 16, 2021 16:45 IST2021-08-16T16:42:17+5:302021-08-16T16:45:16+5:30
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे मुंबई पुलिस ने शेयर किया है । इस वीडियो में एक शख्स बाइक चला रहा है औऱ दूसरा शख्स पीछे बैठा हुआ । दोनों सड़क पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
मुंबई : सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दो लड़के खतरनाक स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं । इस चक्कर में दोनों गिर भी जाते हैं । मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बाइक ड्राइवर व पीछे बैठे शख्स पर तेज रफ्तार और खतरनाक ड्राइविंग के लिए मामला दर्ज किया गया है । इसके अलावा उनका लाइसेंस भी निलंबित कर दिया गया है । दोनों सड़क पर खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहे थे ।
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो लड़के बिना हेलमेट के बाइक चलाते नजर आ रहे हैं । सड़क पर वह एक गाने के साथ लिप सिंक करते हुए दिखाई देते हैं. फिर, स्टंट के दौरान बाइक पर पीछे बैठा लड़का राइडर को छुरा घोंपता है, जिसके बाद वह कूदकर उतर जाता है और फिर वीडियो के आखिर में ड्राइवर खुद सड़क पर गिरने का नाटक करता है । उसे देख कर आसपास के लोग डर के मारे चिल्लाने लगते हैं ।
Attention barbie girl, it's the real world
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) August 12, 2021
Life isn't plastic- safety’s fantastic!
Take precaution, life is your creation.
Both the accused booked under section 279 of IPC & MVA sections for dangerous & rash driving. License suspended too! #TunesOfLaw#RoadSafetypic.twitter.com/OGxYBS0XKi
सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने जबरदस्त बात कही । उन्होंने ऐसे स्टंट ड्राइवर को चेतावनी देने के लिए मशहूर सॉन्ग बार्बी गर्ल के लिरिक्स का गजब ढंग से इस्तेमाल किया और मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर लिखा, न दें बार्बी गर्ल, यह असली दुनिया है. जिंदगी प्लास्टिक की नहीं- ऐसे में सुरक्षा ज्यादा जरूरी है!’। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और एमवीए धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ।