ठळक मुद्देVIDEO: हाईवे किनारे रील बनाना पड़ा भारीViral Video: बाल बाल बची मासूम बच्ची की जान
Viral Video: आज कल रील बनाना आम बात हो गई है, हर कोई मोबाइल निकाल कर कहीं भी शुरू हो जाता है। मगर इसी लापरवाही की वजह से कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं, ऐसा ही एक वायरल वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में एक मां रील बनाने में इतनी बिजी हो जाती है की उसकी छोटी से मासूम बच्ची हाईवे पर चली जाती है, तभी बच्ची का भाई आकर अपनी मां को बताता है और दोनों दौड़ कर बच्ची को हाईवे पर जाने से रोक लेते हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है की अगर पल भर की भी देरी हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था और मासूम की जान जा सकती थी।