मां-बेटी को समुद्र किनारे मिला दूसरे विश्व युद्ध का ग्रेनेड, गर्म सुई डालने से आग का गुबार निकलकर फटा, देखें तस्वीरें

By अनुराग आनंद | Updated: December 16, 2020 13:48 IST2020-12-16T13:43:37+5:302020-12-16T13:48:44+5:30

इस हैरान करने वाली घटना में मां-बेटी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। ग्रेनेड दूसरे विश्व युद्ध के समय का बताया जा रहा है।

Mother and daughter got seaside grenade of second world war, bursting fire with hot needle, see photos | मां-बेटी को समुद्र किनारे मिला दूसरे विश्व युद्ध का ग्रेनेड, गर्म सुई डालने से आग का गुबार निकलकर फटा, देखें तस्वीरें

ग्रेनेड फटा (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

Highlightsइस घटना के बाद मां-बेटी ने इस घटना के बाद कहा कि बीच से अब कोई सामान नहीं उठाऊंगी। मां-बेटी के चिल्लाने की आवाज को सुनकर पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए।

यूके के केंट नामक जगह पर एक महिला अपनी बेटी के साथ समुद्र किनारे टहल रही थी। इस दौरान मां-बेटी को एक बेहद ठोस वस्तु मिला, जिसे उठाकर दोनों अपने साथ घर ले गए। शुरुआत में मां-बेटी को लगा कि उन्होंने कोई जीवाश्म या फिर हड्डी समुद्र किनारे से अपने साथ उठा लाया है। लेकिन, जल्द ही उनका भ्रम दूर हो गया। 

टाइम्स नाऊ रिपोर्ट के मुताबिक, मां-बेटी ने बाद में फेसबुक पर इस फोटो को साझा करते हुए इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि यह एक काफी घिसा हुआ ग्रेनेड था। इसके बारे में उन दोनों को पहले नहीं पता था लेकिन बाद में तब साफ हो गया जब यह ग्रेनेड फट गया। 

Image may contain: food and indoor

इसके साथ ही सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि इस ठोस वस्तु की जांच के लिए उन्होंने रसोई में एक सुई को गर्म करने के बाद जैसे ही उसमें डालने का प्रयास किया तो आग का गुबार निकला और फिर उन्होंने उसे सिंक में फेंक दिया। इसके बाद तेज आवाज के साथ ग्रेनेड रसोई घर के सिंक में फट गया।

Image may contain: dessert and food

मां-बेटी ने इस घटना के बाद कहा कि बीच से अब कोई सामान नहीं उठाऊंगी। मां-बेटी ने कहा कि ठोस वस्तु के बारे में जानकारी के लिए मैंने जीवाश्म और पुरातत्व स्थलों से संबंधित लोगों से सोशल मीडिया पर संपर्क किया लेकिन किसी ने भी तस्वीर को देखने के बाद ग्रेनेड होने की बात नहीं बताई। 

Image may contain: food

मां-बेटी के चिल्लाने की आवाज को सुनकर पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने इमरजेंसी अलार्म को बजाया। इस घटना में मां और बेटी पूरी तरह से सुरक्षित है। 

Web Title: Mother and daughter got seaside grenade of second world war, bursting fire with hot needle, see photos

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे