Fact Check: जानें आप विधायक अमानतुल्ला खान के इस्लाम और शाहीन बाग वाले ट्वीट की सच्चाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 17, 2020 17:28 IST2020-02-17T17:28:21+5:302020-02-17T17:28:21+5:30

अमानतुल्ला खान ने ओखला विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार भारी मतों से जीत दर्ज की है.

morphed screenshot of aap okhla mla amanatullah khans tweet goes viral | Fact Check: जानें आप विधायक अमानतुल्ला खान के इस्लाम और शाहीन बाग वाले ट्वीट की सच्चाई

अमानतुल्ला खान (फाइल फोटो)

Highlightsओखला विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 58.84 फीसदी रहा, इसके बावजूद खान अपना जीत का अंतर बढ़ाने में सफल रहे ओखला विधानसभा क्षेत्र में ही जामिया मिल्लिया इस्लामिया और शाहीन बाग आते हैं, जहां CAA के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन तेज है

दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक अमानतुल्ला खान का एक ट्वीट 11 फरवरी को दिल्ली चुनाव नतीजे के दिन वायरल हो गया था। अमानतुल्ला खान ओखला से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं और शाहीन बाग इसी विधानसभा क्षेत्र में आता है। शाहीन बाग  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएए-विरोधी प्रदर्शनों का मुख्य केंद्र रहा है। बीजेपी ने शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) विरोधी प्रदर्शन को अपने चुनाव प्रचार का प्रमुख मुद्दा बना दिया था।

अमानतुल्ला खान को कुल 1,30,367 वोट मिले जबकि भाजपा के उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी ब्रह्म सिंह को 58,540 वोट मिले। कांग्रेस के परवेज हाशमी महज 5,123 वोट ही पा सके। खान ने भाजपा प्रतिद्वंद्वी को 71,827 मतों के बड़े अंतर से हरा दिया। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में आप नेता ने 64,532 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी। दिल्ली चुनाव नतीजों के दिन (11 फरवरी) को खान ने 12:08 PM पर ट्विटर पर ट्वीट किया, 13 राउंड पूरे होने के बाद 72000 वोट से आगे चल रहा हूं।

इसके बाद सोशल मीडिया पर खान का फर्जी ट्वीट वायरल हो गया है। इसमें लिखा हुआ था, 13 राउंड पूरे होने के बाद 72000 वोट से आगे चल रहा हूँ। आज शाहीन बाग जीता,आज हमारा इस्लाम जीता है इंसा अल्लाह, जल्दी ही पूरे इंडिया में इस्लाम की जीत होगी, मेरे सभी मुस्लिम भाई बहनों का सुक्रिया, सबने मिल कर अपनी ताकत दिखाई एकता बनाएं रखना, हम इतिहास जरूर दोहराएंगे।

इसके तुरंत बाद ये ट्वीट सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैल गया। वायरल स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि अमानतुल्ला खान के ट्वीट और उसमें जोड़े गए फर्जी शब्दों का फॉन्ट अलग है।

Web Title: morphed screenshot of aap okhla mla amanatullah khans tweet goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे