जूते की ठोकरों से मारकर विधायक बेदी राम ने उखाड़ दी सड़क; ठेकेदार को बुलाकर लगाई जोरदार डांट, वीडियो पर शिवपाल ने दी प्रतिक्रिया

By अनिल शर्मा | Updated: March 31, 2023 10:18 IST2023-03-31T10:15:34+5:302023-03-31T10:18:46+5:30

वीडियो में सुभासपा विधायक बेदी राम चिल्लाते हुए ठेकेदार से कहते हैं, "मजाक बना रखा है, ऐसे काम होता है।"

MLA Bedi Ram uprooted road by kicking it with shoes lashed out contractor seeing quality | जूते की ठोकरों से मारकर विधायक बेदी राम ने उखाड़ दी सड़क; ठेकेदार को बुलाकर लगाई जोरदार डांट, वीडियो पर शिवपाल ने दी प्रतिक्रिया

जूते की ठोकरों से मारकर विधायक बेदी राम ने उखाड़ दी सड़क; ठेकेदार को बुलाकर लगाई जोरदार डांट, वीडियो पर शिवपाल ने दी प्रतिक्रिया

Highlightsयह वीडियो जंगीपुर बहरियाबाद रोड पर युसुफपुर संपर्क मार्ग का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रही 4.5 किलोमीटर लंबी सड़क पीडब्लूडी की ओर से 5 दिन पूर्व बनायी गयी थी।

जखनियाः उत्तर प्रदेश के जखनिया से सुभासपा विधायक बेदी राम का जूते की ठोकरों से मारकर सड़क उखाड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में विधायक सड़क की गुणवत्ता को लेकर वहां मौजूद ठेकेदार पर गुस्सा जाहिर करते देखे जा सकते हैं। इस वीडियो पर सपा नेता शिवपाल यादव ने प्रतिक्रिया दी है।

यह वीडियो जंगीपुर बहरियाबाद रोड पर युसुफपुर संपर्क मार्ग का बताया जा रहा है। दरअसल गाजीपुर के जंगीपुर से यूसुफपुर को जोड़ने वाली करीब साढ़े चार किलोमीटर की बन रही इस सड़क को लेकर ग्रामीणों ने उनसे शिकायत की थी। जिसके बाद विधायक बेदी राम मुआयना करने पहुंचे थे। 

वीडियो में विधायक जैसे ही जूते की हल्की ठोकर लगाते हैं, निर्माणाधीन सड़क भरभराकर उखड़ने लगती है। जूतों से रगड़ते हुए विधायक सड़क को उखाड़ने लगाते हैं और कहते हैं- ये रोड...ये रोड..ये रोड है। वह ठेकेदार को बुलाते हैं और उसे जोरदार डांट लगाते हैं। वीडियो में विधायक चिल्लाते हुए ठेकेदार से कहते हैं, "मजाक बना रखा है, ऐसे काम होता है।" यह सड़क पीडब्लूडी द्वारा पांच दिन पूर्व ही बनाई गई थी। सपा नेता शिवपाल यादव ने वीडियो ट्वीट कर लिखा, "क्या लोक निर्माण की यही हकीकत है 'सरकार'!"

 

Web Title: MLA Bedi Ram uprooted road by kicking it with shoes lashed out contractor seeing quality

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे