डोरकास कासिंदे ने 'मिस अफ्रीका 2018' का खिताब अपने नाम किया, लेकिन इसके बाद उनके साथ जो हुआ, वो बेहद डरवाना था। 27 दिसंबर के दिन नाइजीरिया में 'मिस अफ्रीका' के नाम की घोषणा हुई, जिसमें 'मिस कॉन्गो 2018' रह चुकीं डोरकास को विजेता घोषित किया गया। डोरकास बेहद खुश थीं, लेकिन उन्हें अगले ही पल अपने साथ होने जा रहे हादसे का जरा भी इल्म नहीं था।
खिताब जीतने की घोषणा होने के बाद जैसे ही डोरकास ने अपनी कॉम्पिटीटर को गले लगाया, आतिशबाजी शुरू हो गई। डोरकास को पता भी नहीं चला और पटाखे की चिंगारी उनके बाल पर गिर गई। सिर के पिछले हिस्से के बाल जलने लगे, लेकिन डोरकास को पता तक ना चला।
इसी बीच किसी ने उन्हें चेताया और डोरकास को अपने साथ हुए हादसे का पता चला। तुरंत आग को बुझाया गया, लेकिन तब तक उनके कुछ बाल जल चुके थे।
हालांकि शुक्र की बात ये रही कि इसमें 24 वर्षीय डोरकास को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। डोरकास ने खुद कहा, "मैं ठीक हूं। मेरे बाल भी ठीक हैं। मैं अब अच्छा महसूस कर रही हूं। थैंक्स। मेरे लिए दुआ करने के लिए आप सभी का शुक्रिया।" बता दें कि मिस अफ्रीका 2018 विजेता डोरकास को 35 हजार डॉलर और एक कार भी गिफ्ट की गई है।