VIDEO: नहीं देंगे पैसा, जो करना है कर लो... इंस्पेक्टर साहब का वीडियो वायरल
By संदीप दाहिमा | Updated: July 28, 2025 16:25 IST2025-07-28T15:48:39+5:302025-07-28T16:25:14+5:30
Mirzapur Police Inspector Viral Video: यूपी के मिर्जापुर से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, यहां चश्मे की दुकान पर इंस्पेक्टर साहब की दबंगई फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया।

VIDEO: नहीं देंगे पैसा, जो करना है कर लो... इंस्पेक्टर साहब का वीडियो वायरल
Mirzapur Police Inspector Viral Video: यूपी के मिर्जापुर से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, यहां चश्मे की दुकान पर इंस्पेक्टर साहब की दबंगई फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया। वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर साहब दुकान से चश्मा लेते हैं और बगैर पैसा दिए जाने लगते हैं, दुकान मालिक के साथ इंस्पेक्टर की बहस होती है जिसमें वो गालियां भी देते हैं, आगे कहते हैं 'जो चाहोगे वही होगा क्या मनमानी करोगे, मैंने कहा था कि सात सौ रुपये दूंगा। 1500 रुपये में तो मैंने पूरा चश्मा बनवाया था। जो मन में आता है वही रेट लगाते हो। नहीं देंगे पैसा। जो करना है जाकर कर लो।'
📍 कोतवाली क्षेत्र , मिर्जापुर , उत्तर प्रदेश
— खुरपेंच Satire (@Khurpench_) July 26, 2025
एक इंस्पेक्टर ने दुकान से चश्मा लिया , न पैसा दिया और ऊपर से दुकानदार को धमकी दी जो करना है कर लो।
जब चोरी आदत बन जाती है , तो इंसान दिनदहाड़े भी बेहिचक चोरी करने लगता है।
ऐसे लोग जनता के रक्षक नहीं, भक्षक बन चुके हैं। pic.twitter.com/r6HPm34cY2