VIDEO: मंदिर के बाहर हाथ जोड़े खड़ी थी महिला, ऊपर गुजरी गाड़ी और फिर हुई ये चौंकाने वाली बात...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 8, 2019 15:41 IST2019-01-08T13:45:50+5:302019-01-08T15:41:05+5:30

ये वाकया है सूरत का, जहां 55 साल की एक महिला सड़क किनारे मंदिर के बाहर हाथ जोड़कर ईश्वर के ध्यान में मग्न थी। उस वक्त कूड़ा उठाने वाली एक गाड़ी बैक हो रही थी और...

miraculous escape for woman as minivan runs over her in surat, watch this video | VIDEO: मंदिर के बाहर हाथ जोड़े खड़ी थी महिला, ऊपर गुजरी गाड़ी और फिर हुई ये चौंकाने वाली बात...

VIDEO: मंदिर के बाहर हाथ जोड़े खड़ी थी महिला, ऊपर गुजरी गाड़ी और फिर हुई ये चौंकाने वाली बात...

जाको राखे साइयां मार सके ना कोय... ये कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें ये वाकई में हुआ। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। कुछ लोग इसे 'चमत्कार' बता रहे हैं, तो कोई 'भक्ति की शक्ति'।

ये वाकया है सूरत का, जहां 55 साल की एक रोमिला सोलंकी सड़क किनारे मंदिर के बाहर हाथ जोड़कर ईश्वर के ध्यान में मग्न थी। उस वक्त कूड़ा उठाने वाली एक गाड़ी बैक हो रही थी। ड्राइवर ने महिला पर ध्यान नहीं दिया। गाड़ी के धक्के से ये महिला गिर पड़ी और पूरी गाड़ी उनके ऊपर से गुजर गई। इस दौरान महिला जमीन से एकदम सटकर लेटी रही और इसी की वजह से उनकी जान बच गई।

इसी बीच एक शख्स ने ड्राइवर को रोका और उसे बगैर देखे गाड़ी बैक करने पर काफी डांटा। रास्ते में भीड़ लग गई और महिला एक किनारे जाकर बैठ गई। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि महिला को इस हादसे में बिल्कुल भी चोट नहीं आई। हालांकि इस सबसे वह काफी सहमी हुई जरूर लग रही थीं। 

हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची इस महिला ने बताया, "मैं मंदिर के आगे से गुजर रही थी। इसलिए चप्पल उतारकर, सिर झुकाकर प्रार्थना करने लगी। इसी बीच कूड़ा उठाने वाली गाड़ी दाईं ओर से आई। ड्राइवर को पता नहीं था कि मैं पीछे खड़ी हूं। साईं बाबा की कृपा रही कि मुझे कुछ नहीं हुआ।"

Web Title: miraculous escape for woman as minivan runs over her in surat, watch this video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे