मेट्रो स्टेशन पर नशे में धुत शख्स ने करदी उल्टी, दूसरे शख्स ने लगा दी लताड़, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: April 12, 2025 17:21 IST2025-04-12T17:21:09+5:302025-04-12T17:21:09+5:30
Delhi Metro Viral Video: मेट्रो में आए दिन कुछ न कुछ कलेश होता रहता है, चाहे साफ सफाई को लेकर बात हो या फिर सीट को लेकर बवाल हो। इस बार एक शख्स नशे में धुत मेट्रो स्टेशन पर उल्टी कर देता है वहीं दूसरी ओर एक शख्स इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लेता है और उसे लताड़ लगाने लगता है।

मेट्रो स्टेशन पर नशे में धुत शख्स ने करदी उल्टी, दूसरे शख्स ने लगा दी लताड़, देखें वायरल वीडियो
Delhi Metro Viral Video: मेट्रो में आए दिन कुछ न कुछ कलेश होता रहता है, चाहे साफ सफाई को लेकर बात हो या फिर सीट को लेकर बवाल हो। इस बार एक शख्स नशे में धुत मेट्रो स्टेशन पर उल्टी कर देता है वहीं दूसरी ओर एक शख्स इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लेता है और उसे लताड़ लगाने लगता है। नशे की हालत में डगमगाते हुए शख्स पहले अपनी गलती नहीं मानता है। पूछे जाने पर शख्स कहता है कि ‘नहीं नहीं मैंने नहीं।’ बाद में जब उसे लगता है की अब ज्यादा हो रहा है तक वो कहता है 'मैं माफी मांगता हूं' 47 सेकंड के वायरल वीडियो पर यूजर्स जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
Kalesh b/w a Drunk guy and Camera guy over this drunk guy puked at Preet Vihar Metro Station pic.twitter.com/Djx3YQathA
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 10, 2025