VIDEO: मेंहदीपुर बालाजी मंदिर में भक्तों पर बरसाई लाठियां, गुंडागर्दी का वीडियो वायरल
By संदीप दाहिमा | Updated: July 1, 2025 13:43 IST2025-07-01T13:43:12+5:302025-07-01T13:43:21+5:30
Mehandipur Balaji Mandir Video: राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

VIDEO: मेंहदीपुर बालाजी मंदिर में भक्तों पर बरसाई लाठियां, गुंडागर्दी का वीडियो वायरल
Mehandipur Balaji Mandir Video: राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग जिन्होंने काले रंग के कपड़े पहने हुए हैं और हाथों में लाठी लेकर कुछ लोगों को मार रहे हैं। सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये बाउंसर और इसमें से तीन को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार थी और इसी बीच श्रद्धालुओं और बाउंसरों के बीच बहस हो जाती है। जिसके बाद बाउंसरों ने महिलाओं समेत कई श्रद्धालुओं संग मारपीट की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में बाउंसरों ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट और बदसलूकी की. महिला श्रद्धालुओं को भी पीटा गया. पुलिस ने तीन बाउंसरों को गिरफ्तार किया है. घायल श्रद्धालुओं का इलाज चल रहा है.
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) June 30, 2025
.
.#rajasthan#mehndipurbalaji#BalajiTempleViolencepic.twitter.com/3smzlE4wlL
शर्मनाक।
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) June 29, 2025
मेंहदीपुर बालाजी में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु पर सुरक्षाकर्मी कम गुंडों ने लाठी डंडों से हमला किया।@BhajanlalBjp जी इनका भी इलाक़े के अंदर ऐसी ही जुलूस निकालो। pic.twitter.com/b6t3kqbayB
मेहंदीपुर बालाजी में निजी सुरक्षा गार्ड की गुंडागर्दी का नज़ारा देखिए - ये बेहद आम हो चला है की कई बड़े मंदिरों में ट्रस्ट के लोग दर्शनार्थियों के बेहतर सुविधा के लिए बाउंसरों या निजी सुरक्षा गार्ड की तैनाती करते है लेकिन ये गार्ड जिस बदतमीजी से दर्शनार्थियों से पेश आते है उसको… pic.twitter.com/hwgAugCr39
— Manish Bhattacharya (INDIA TV)﮷ (@Manish_IndiaTV) June 30, 2025