VIDEO: क्लासरूम में खर्राटे लेती मैडम, मेरठ के सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल
By संदीप दाहिमा | Updated: April 11, 2025 16:50 IST2025-04-11T16:50:59+5:302025-04-11T16:50:59+5:30
Meerut Teacher Viral Video: सरकारी स्कूल के कई वायरल वीडियो आपने जरूर देखे होंगे। मगर आज एक महिला टीचर जो स्कूल में आराम से खर्राटे लेते नजर आ रही हैं चर्चा में बनी हुई हैं।

VIDEO: क्लासरूम में खर्राटे लेती मैडम, मेरठ के सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल
Meerut Teacher Viral Video: सरकारी स्कूल के कई वायरल वीडियो आपने जरूर देखे होंगे। मगर आज एक महिला टीचर जो स्कूल में आराम से खर्राटे लेते नजर आ रही हैं चर्चा में बनी हुई हैं। वायरल वीडियोमेरठ के सरकारी प्राइमरी स्कूल का बताया जा रहा है, बच्चों को पढ़ाई न कारवार मैडम कुर्सी पर अपनी नींद लेती नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने जांच के आदेश दे दिए हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग पर तीखे हमले कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मेरठ के कृष्णापुरी में स्थित जूनियर हाई स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कक्षा में चेयर पर बैठी शिक्षिका नींद लेते दिखाई दे रही हैं। मचा हंगामा।#Meerut#MeerutTeacher#TeacherSleepinginClass#viralvideo#UttarPradesh@NavbharatTimespic.twitter.com/K6q1rwHFoa