VIDEO: थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, शख्स ने चुपके से किया रिकॉर्ड...
By संदीप दाहिमा | Updated: December 27, 2024 18:43 IST2024-12-27T18:43:42+5:302024-12-27T18:43:42+5:30
Spitting on Roti: एक बार फिर रोटी पर थूक लगाने का मामला सामने आया है, वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

VIDEO: थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, शख्स ने चुपके से किया रिकॉर्ड...
Meerut Hotel Worker Caught Spitting on Roti: एक बार फिर रोटी पर थूक लगाने का मामला सामने आया है, वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वायरल वीडियो में बताया जा रहा है की तंदूर पर रोटी बना रहा शख्स तंदूर में रोटी डालने से पहले उसपर थूक रहा है। वीडियो को किसी ने चुपके से रिकॉर्ड किया है, हंगामा होने के बाद आरोपी की लोगों ने पिटाई भी कर दी है। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, अक्टूबर में बाराबंकी का एक वीडियो वायरल हुआ था।
मेरठ से थूक लगाकर रोटी बनाने का एक वीडियो सामने आया है. नौचंदी थाना इलाके के हापुड़ अड्डा पर हाजी इस्लाम पहलवान होटल का ये वीडियो है. ये जो शख्स आपको रोटी बनाते दिख रहा है वो बिहार का रहने वाला है जिसका नाम राजा है.
— ABP News (@ABPNews) December 27, 2024
खाना खाने आए दो युवकों ने देखा और वीडियो बना ली, जिसके बाद… pic.twitter.com/SGygw21xOb
मेरठ से थूक लगाकर रोटी बनाता मिला “राजा”
— Rajat Mishra (@rajatkmishra1) December 27, 2024
“हाजी इस्लाम पहलवान” के होटल पर थूक लगाकर रोटियाँ बनाता मिला बिहार का राजा
पुलिस ने थूकबाज़ राजा समेत दो लोगों को हिरासत में लिया@meerutpolice@Uppolicepic.twitter.com/fUkPGoMfGi