VIDEO: स्कूल में घुसकर कपड़े उतारे, महिला टीचर को धमकाया, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: March 17, 2025 14:21 IST2025-03-17T14:21:09+5:302025-03-17T14:21:09+5:30
Meerut Drunk Man Striped Semi-Naked: मेरठ के जिटोला गांव में एक शख्स प्राथमिक विद्यालय में नशे की हालत में घुस गया और जमकर हंगामा मचाया। शख्स ने छात्राओं को जबरन कक्षाओं से बाहर निकल दिया।

VIDEO: स्कूल में घुसकर कपड़े उतारे, महिला टीचर को धमकाया, देखें वायरल वीडियो
Meerut Drunk Man Striped Semi-Naked: मेरठ के जिटोला गांव में एक शख्स प्राथमिक विद्यालय में नशे की हालत में घुस गया और जमकर हंगामा मचाया। शख्स ने छात्राओं को जबरन कक्षाओं से बाहर निकल दिया। इसके बाद नशे में धुत शख्स ने महिला शिक्षकों को धमकाया। वीडियो में शख्स की पैंट में शराब की बोतल नजर आ रही थी और उसने अपनी टीशर्ट उतार दी और बिना कपड़ों के महिला टीचर के सामने बैठ कर बहस करता रहा। ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया और शराबी शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया।
योगी जी के रामराज के प्राइमरी स्कूलों का हाल देखिए...
— Amit Yadav (Journalist) (@amityadavbharat) March 16, 2025
मेरठ के जिटौला प्राइमरी पाठशाला में यह गुंडा घंटों उत्पात मचाता रहा था...
बच्चों को स्कूल से बाहर भगा दिया टीचर के साथ बदतमीजी किया...
डबल इंजन सरकार में सब मुमकिन है ?? pic.twitter.com/ohTfWbfzbo