मेरठः 26 वर्षीय बहन ने 18 पालतू कुत्तों का खाना नहीं खिलाया, नाराज भाई ने गोली मारकर ली जान
By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 15, 2020 21:15 IST2020-12-15T21:14:22+5:302020-12-15T21:15:50+5:30
उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में कैलाश वाटिका में भाई ने बहन को गोली मारकर जान ले ली। बहन ने डॉग को खाना नहीं बनाया था।

करीब 18 कुत्ते पाल रखे हैं। देर शाम आशीष ने बहन पारुल को इनके लिए खाना बनाने को कहा।
मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में भाई ने बहन की हत्या कर दी। बहन का कसूर इतना था कि उसने पालतू कुत्तों को खाना नहीं बनाया। नाराज भाई ने गोली मारकर जान ले ली।
उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से सटी कैलाश वाटिका में सोमवार रात को युवक ने पालतू कुत्तों का खाना नहीं बनाने से नाराज होकर अपनी 26 वर्षीय बहन की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मंगलवार को अदालत के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
भावनपुर थाने के निरीक्षक रघुराज सिंह के अनुसार, आरोपी आशीष (27) थाना भावनपुर क्षेत्र के कैलाश वाटिका का निवासी है। घटना के समय आशीष और उसकी बहन पारुल ही घर पर थे जबकि बड़ा भाई योगेंद्र किसी काम से दिल्ली गया हुआ था। मां कहीं पड़ोस में गई हुई थी। उन्होंने बताया कि आशीष कुत्तों का व्यापार करता है।
उसने करीब 18 कुत्ते पाल रखे हैं। देर शाम आशीष ने बहन पारुल को इनके लिए खाना बनाने को कहा। पुलिस के मुताबिक, इससे इंकार करने पर आशीष ने सोमवार रात करीब आठ बजे तमंचे से पारुल के सिर पर पीछे से गोली मारी, फिर एक गोली सीने में मारकर फरार हो गया।
सूचना पर भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। देर रात आरोपी आशीष को दबोच लिया गया। रात को ही योगेंद्र भी मेरठ पहुंच गए। देर रात आशीष के खिलाफ योगेंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। वारदात में प्रयुक्त तमंचा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।