ठळक मुद्देVIDEO: मेडिकल स्टोर या फल मंडी!, नजारा देख लोटपोट हुए यूजर्स, देखें वायरल वीडियो
Viral Chemist Shop Video: आप डॉक्टर की पर्ची लेकर मेडिकल स्टोर से दवाई खरीदने जरूर गए होंगे मगर आपने ऐसा नजारा कभी नहीं देखा होगा। वायरल वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानो मेडिकल स्टोर की जगह आप फल मार्केट में फल खरीदने पहुंच गए हैं। 18 सेकंड के इस वीडियो को @rajgarh_mamta1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो में मेडिकल स्टोर वाले ऐसे चिल्ला रहे हैं जैसे फल या सब्जी मार्केट वाले हैं।