VIDEO: बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं और पुजारियों में हाथापाई, लात घूंसे और थप्पड़ से पिटाई, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: February 11, 2025 12:24 IST2025-02-11T12:24:01+5:302025-02-11T12:24:01+5:30
Mathura Banke Bihari Temple Fight: महाकुंभ पर्व चल रहा है और ऐसे में सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नजर आ रहा है की मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने को लेकर पुजारियों और श्रद्धालुओं में विवाद हो जाता है।

VIDEO: बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं और पुजारियों में हाथापाई, लात घूंसे और थप्पड़ से पिटाई, देखें वीडियो
Mathura Banke Bihari Temple Fight: महाकुंभ पर्व चल रहा है और ऐसे में सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नजर आ रहा है की मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने को लेकर पुजारियों और श्रद्धालुओं में विवाद हो जाता है। जिसके बाद पुजारियों ने एक शख्स पर जमकर लात घूंसे बरसाए। इस दौरान बीच बचाव करने आई महिलाओं को भी पुजारियों ने नहीं बक्शा और उनके साथ भी थक्का मुक्की की। वीडियो में देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं की कैसे एक शख्स को 4 से 5 मंदिर पुजारियों द्वारा पीटा जा रहा है। वायरल वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @Chandela__69 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
प्रसाद चढ़ाने को लेकर विवाद हुआ जिसमें श्रद्धालुओं और पुजारियों में जनकर मारपीट,लात–घूंसे चले और बांके बिहारी अपने भक्तों के लिए कुछ नही कर पाए,बांके बिहारी का मंदिर या ब्राह्मणों का मंदिर है ?
— 𝕯𝖊𝖛 𝖛𝖆𝖗𝖒𝖆𝖓 𝕾𝖎𝖓𝖌𝖍 (@Chandela__69) February 11, 2025
सनातन धर्म और हिंदुओं के आस्था के प्रतीक भगवान बांके बिहारी हिंसा देखते रहे ? 🥺 pic.twitter.com/l9st0uMDaA