स्पेन : कोरोना महामारी से पूरा विश्व संकट में है । लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग जोसे नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है ताकि कोरोना से बचा सके लेकिन कई लोग ऐसे ही जो इस भीषण महामारी में भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और अपने साथ-साथ वह दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे है । ऐसे लोगों को प्रशासन और महामारी दोनों का डर नहीं है । ऐसे ही एक मामला इऩ दिनों चर्चा में बना हुआ है । जब मास्क न लगाने पर एक पुरुष यात्री को महिलाओं ने ट्रेन से नीचे उतार दिया ।
यह वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया गया है । इस वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि शख्स बिना मास्क पहने ट्रेन में चढ़ गया लेकिन इसके बाद उसके साथ जो हुआ । उसके बारे में सोचा तक नहीं होगा । जैसे ही शख्स मास्क के बिना ट्रेन पर चढ़ा पहले तो दो लड़कियों ने दरवाजे भी से धक्का देती नजर आ रही है। उसके बाद जब शख्स कुछ बोलने की कोशिश करता है तो लड़कियों द्वारा उसे बार-बार धक्का देने पर वह ट्रेन से उतरने पर मजबूर हो जाता है ।
इस वीडियो में देख रहा है कि जैसे वह ट्रेन से नीचे उतरकर स्टेशन की तरफ जाता दिखाई दे रहा है और थोड़ा गुस्से में भी दिख रहा है । सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है । इस वीडियो को देखने के बाद लोग यात्रियों के साहस की तारीफ कर रहे हैं । वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शख्स के साथ जरूरत से ज्यादा सख्त रवैया अपनाया गया, जो ठीक नहीं है । अबतक इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं ।