महिला का किया गया ऑपरेशन तो जो निकला उसको देखकर डॉक्टर के उड़ गए होश

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 14, 2018 08:49 IST2018-11-14T08:48:09+5:302018-11-14T08:49:06+5:30

सड़कों पर बेसुध घूमती मिलने के बाद महिला को मानसिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था.

Mangalsutra, chains, bangles and iron nails of around one and half kg removed from woman stomach | महिला का किया गया ऑपरेशन तो जो निकला उसको देखकर डॉक्टर के उड़ गए होश

महिला का किया गया ऑपरेशन तो जो निकला उसको देखकर डॉक्टर के उड़ गए होश

अहमदाबाद, 14 नवंबर: मानसिक रूप से बीमार एक महिला के पेट से यहां सिविल अस्पताल में ऑपरेशन के बाद करीब डेढ़ किलो वजन के मंगलसूत्र, चूडि़यां, चेन और लोहे की कील निकाली गई हैं. एक वरिष्ठ चिकित्सक ने मंगलवार को यह जानकारी दी. चिकित्सक ने बताया कि करीब 45 साल की महिला संगीता एकुफेजिया नाम की एक दुर्लभ विकृति से ग्रस्त है जिसकी वजह से व्यक्ति धातु की चीजों को निगलने लगता है.

अस्पताल के डॉक्टर नितिन परमार ने बताया कि करीब दो घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद महिला के पेट से लोहे की कीलें, नट-बोल्ट, सेफ्टी पिन, यू-पिन, बालों में लगाने वाली पिन, कंगन, चूडि़यां, चेन, मंगलसूत्र समेत कई दूसरी चीजें भी निकाली गईं. एक सरकारी मानसिक चिकित्सालय से महिला को यहां लाया गया था.

सड़कों पर बेसुध घूमती मिलने के बाद महिला को मानसिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. डॉ. परमार ने कहा, उसने पेट में दर्द की शिकायत की थी. उसका पेट पत्थर की तरह कठोर था. एक्स-रे से खुलासा हुआ की उसके पेट में कई बाहरी चीजें हैं. एक सेफ्टी पिन उसके फेफड़ों में धंसी थीं और उसकी आंत में भी इनसे छेद हो गया था. यह देखकर उसका तुरंत ऑपरेशन किया गया.

Web Title: Mangalsutra, chains, bangles and iron nails of around one and half kg removed from woman stomach

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे