शख्स ने मंत्री से की फूड डिलीवरी की शिकायत, मिला ऐसा जवाब, लोगों ने कहा- इसके लिए सीबीआई जांच की जाए

By दीप्ती कुमारी | Updated: May 30, 2021 14:54 IST2021-05-30T14:54:39+5:302021-05-30T14:54:39+5:30

तेलंगाना में एक शख्स ने बिरयानी में चिकन लेग पीस न मिलने की शिकायत सीधे मंत्री से कर दी । इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग इस पोस्ट पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं ।

man tags telangana minister in food delivery complaint his reply leaves tweeple in split pic viral | शख्स ने मंत्री से की फूड डिलीवरी की शिकायत, मिला ऐसा जवाब, लोगों ने कहा- इसके लिए सीबीआई जांच की जाए

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsशख्स ने बिरयानी में चिकन लेग पीस न मिलने पर मंत्री से की शिकायततेलंगाना मंत्री ने भी दिया मजेदार जवाब, कहा- भाई मुझे क्यों टैग किया है लोगों ने कहा - इसके लिए सीबीआई जांच बैठाई जाए

हैदराबाद :  ऐसे तो सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो और फोटोज वायरल होते रहते हैं । जिसे देखकर आपको हंसी भी आती है और हैरानी भी होती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही फोटो वायरल हो रहा है । जिसे देखकर लोग खूब हंस रहे है और मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं । तेलंगाना के एक शख्स ने फूड डिलीवरी की शिकायत सीधे मंत्री से कर दी है।

अगर कोई आपसे पूछता है कि आपके द्वारा आर्डर की बिरयानी में चिकन लेग पीस ना हो तो आप इसकी शिकायत के लिए कितनी दूर जा सकते हैं तो आप उन्हें कस्टमर केयर या रेस्तरां से संपर्क करने के बारे में बता सकते हैं लेकिन एक टि्वटर यूजर ने बिरयानी में चिकन लेग पीस ना होने की शिकायत सीधे उच्च अधिकारियों से करने का फैसला किया।

 दरअसल यह सब तब शुरू हुआ जब एक शख्स ने  फूड डिलीवरी के बारे में नगर प्रशासन और तेलंगाना के शहरी विकास मंत्री के टी रामा राव को टैग कर शिकायत की। इस शिकायत में शख्स ने कहा कि 'मैंने एक चिकन बिरयानी एक्स्ट्रा मसाला और लेग पीस के साथ ऑर्डर किया था लेकिन मुझे इनमें से कुछ नहीं मिला । क्या यह लोगों की सेवा करने का तरीका है । हालांकि बाद में इस पोस्ट को हटा दिया क्या लेकिन के टी आर  ने इस शिकायत का  का मजाकिया अंदाज में जवाब दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा।

केटीआर ने कहा कि 'भाई आपने इसके लिए मुझे क्यों टैग किया है और आपने मुझसे क्या करने की उम्मीद की थी । इस पोस्ट को लोग खूब लाइक कर रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं । 

Web Title: man tags telangana minister in food delivery complaint his reply leaves tweeple in split pic viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे