ठळक मुद्देVIDEO: थूक लगाकर बनाई जा रही रोटियां, हिमाचल प्रदेश के ढाबे का वीडियो वायरल
Man Spitting on Roti: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले का एक शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है, यहां एक ढाबे पर शख्स रोटियां बनाते हुए उनपर थूकता नजर आ रहा है। शख्स रोटी बनाता है फिर उसपर थूकता है और उसे ग्राहकों को परोसता है। तंदूर पर काम कर रहे शख्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जनता इस घिनौनी हरकत पर ढाबे मालिक और कुक दोनों पर करवाई की मांग कर रही है।