VIDEO: रोटी पर थूकता और तंदूर में सेंक रहा था, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
By संदीप दाहिमा | Updated: October 15, 2024 21:33 IST2024-10-15T21:33:26+5:302024-10-15T21:33:26+5:30
Man Spitting in Roti at hotel in Saharanpur: उत्तर प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वायरल वीडियो में एक शख्स होटल पर रोटी बनाता हुआ नजर आ रहा है। शख्स रोटी पर थूकता नजर आ रहा है।

VIDEO: रोटी पर थूकता और तंदूर में सेंक रहा था, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Man Spitting in Roti at hotel in Saharanpur: उत्तर प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वायरल वीडियो में एक शख्स होटल पर रोटी बनाता हुआ नजर आ रहा है। शख्स रोटी पर थूकता नजर आ रहा है, रोटी पर थूकने के बाद शख्स तंदूर में रोटी डालता है। किसी ने छुपकर ये वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इसे वायरल कर डाला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है, पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है।
यूपी के सहारनपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स रोटी पर थूकता दिखाई दे रहा है. ये मामला चौकी सराय क्षेत्र के खलीफा होटल का है. होटल में काम करने वाला व्यक्ति रोटी बनाते वक्त उस पर पर थूक रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.#uttarpradesh… pic.twitter.com/VukOentPic
— ABP News (@ABPNews) October 15, 2024