पत्नी की मौत के बाद शव को नहलाकर बेडरूम में ले गया, छह दिनों तक सोया साथ, ये थी वजह

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 21, 2018 13:00 IST2018-09-21T13:00:01+5:302018-09-21T13:00:01+5:30

रसेल ने पत्नी के शव के साथ सोने की वजह बताई कि वह उससे बेहद प्यार करता था और वो उसके साथ ही रहना चाहता था, जिसके लिए उसने पत्नी के शव के साथ सोने की जिद की।

Man slept his dead wife's body for 6 days in london | पत्नी की मौत के बाद शव को नहलाकर बेडरूम में ले गया, छह दिनों तक सोया साथ, ये थी वजह

पत्नी की मौत के बाद शव को नहलाकर बेडरूम में ले गया, छह दिनों तक सोया साथ, ये थी वजह

एक शख्स अपनी पत्नी की मौत के बाद छह दिनों तक उसके शव के साथ सोता रहा क्योंकि वह बेहद प्यार करता था। वह समाज को बताना चाहता था कि वह शव के साथ सोकर कुछ बुरा नहीं कर रहा है। जिसने जीवन भर उसका साथ दिया उस पत्नी की लाश अपवित्र नहीं हो सकती। इसके लिए समाज की सोच में बदलाव लाने की आवश्यकता है।

दरअसल, यह मामला इंग्लैंड की राजधानी लंदन का है, जहां रसेल डेविसन नाम के शख्स की पत्नी की मौत हो गई थी और पत्नी की मौत के बाद वह 6 दिन तक उसके साथ सोता रहा और उसने उसका अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। रसेल के ऐसा करने से पूरी दुनिया हैरान है। 

खबरों के मुताबिक, रसेल ने पत्नी के शव के साथ सोने की वजह बताई कि वह उससे बेहद प्यार करता था और वो उसके साथ ही रहना चाहता था, जिसके लिए उसने पत्नी के शव के साथ सोने की जिद की। वह अपनी मृत पत्नी से बात भी किया करता था। हालांकि रसेल के रिश्तेदारों ने उसको खूब समझाया, लेकिन वह माना नहीं। 

उसने बताया कि उसकी पत्नी वेंडी डेविसन चाहती थी कि वह अपनी अंतिम सांसें अपने ही घर पर ही ले क्योंकि पिछले 10 सालों से सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थी। उसकी मृत्यु के बाद उसे दफनाने के बजाय उसे पहले नहलाया और उसके बाद उसे बेडरूम में ले गया, जहां छह दिनों तक उसके साथ रहा। 

उसने कहा कि ऐसा इस वजह से किया कि लोगों की सोच बदलनी चाहिए। समाज में शव को अपवित्र माना जाता है और कई धर्मों में मृतक को बिस्तर से उतारकर जमीन पर लेटा दिया जाता है और ऐसा व्यवहार किया जाता है कि जैसे वह मेरा कोई नहीं था। हालांकि बाद रसेल ने विधि-विधान के साथ वेंडी के मृत शरीर को दफना दिया गया। 

Web Title: Man slept his dead wife's body for 6 days in london

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे