दोस्त के लिए रखा करवा चौथ का व्रत, लहंगा पहनकर निकला युवक, लोग हैरान, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: October 11, 2025 14:22 IST2025-10-11T14:22:15+5:302025-10-11T14:22:30+5:30
Man Observes Karwa Chauth Fast for Friend: मध्य प्रदेश के भिंड से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, करवाचौथ पर अपने दोस्त के लिए युवक ने करवा चौथ का व्रत रखा और लहंगा पहन कर तैयार होकर बाहर निकला।

दोस्त के लिए रखा करवा चौथ का व्रत, लहंगा पहनकर निकला युवक, लोग हैरान, देखें वीडियो
Man Observes Karwa Chauth Fast for Friend: मध्य प्रदेश के भिंड से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, करवाचौथ पर अपने दोस्त के लिए युवक ने करवा चौथ का व्रत रखा और लहंगा पहन कर तैयार होकर बाहर निकला। यही नहीं सजधजकर दोस्त लहंगा पहनकर अपने दोस्त संग बाजार में खरीदारी करने पहुंचा। यहां जिसने भी युवक को लहंगा पहने और दुल्हन की तरह तैयार देखा तो वो हैरान रह गया। इसके बाद युवक ने चांद को देखकर अपना व्रत पूरा किया बीच बाजार ये नजारा देख लोग हैरान रह गये और ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
भिंड में युवक ने अपने दोस्त के लिए करवा चौथ का व्रत, लहंगा पहनकर सामने खरीदने बाजार पहुंचा, हैरत में पड़ गए लोग #KarwaChauth2025#KarwaChauthVibes#Bhind#ViralVideopic.twitter.com/8PEcTaQquK
— Vistaar News (@VistaarNews) October 10, 2025