VIDEO: पश्चिम बंगाल के बेगमपुर रेलवे स्टेशन पर एक शख्स महिलाओं के सामने कर रहा था घिनौनी हरकत, रेलवे ने वीडियो पर किया रेस्पोंड

By रुस्तम राणा | Updated: March 16, 2025 19:26 IST2025-03-16T19:26:30+5:302025-03-16T19:26:40+5:30

घिनौनी हरकत करते हुए व्यक्ति का वीडियो रविवार (16 मार्च) को इंटरनेट पर आया और तब से यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह व्यक्ति दूसरी तरफ प्लेटफॉर्म पर खड़ी महिलाओं को घूरते हुए हस्तमैथुन करता हुआ दिखाई दे रहा है।

Man Masturbates In Front Of Women At Begumpur Railway Station In West Bengal; Indian Railways Responds on video | VIDEO: पश्चिम बंगाल के बेगमपुर रेलवे स्टेशन पर एक शख्स महिलाओं के सामने कर रहा था घिनौनी हरकत, रेलवे ने वीडियो पर किया रेस्पोंड

VIDEO: पश्चिम बंगाल के बेगमपुर रेलवे स्टेशन पर एक शख्स महिलाओं के सामने कर रहा था घिनौनी हरकत, रेलवे ने वीडियो पर किया रेस्पोंड

नई दिल्ली: इंटरनेट पर एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें पश्चिम बंगाल के बेगमपुर रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति हस्तमैथुन करता हुआ दिखाई दे रहा है। घिनौनी हरकत करते हुए व्यक्ति का वीडियो रविवार (16 मार्च) को इंटरनेट पर आया और तब से यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह व्यक्ति दूसरी तरफ प्लेटफॉर्म पर खड़ी महिलाओं को घूरते हुए हस्तमैथुन करता हुआ दिखाई दे रहा है।

वीडियो शनिवार (15 मार्च) को पश्चिम बंगाल के हुगली में बेगमपुर रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। इंटरनेट यूजर ने वीडियो का विवरण साझा करते हुए कहा, "पश्चिम बंगाल, हुगली, सिंगुर, बेगमपुर स्टेशन 15.03.2025 सुबह। क्या यह तहरुश है? ऐसा तब होता है जब शांतिप्रिय लोग 40% के आसपास होते हैं। आप इतने वयस्क हैं कि समझ सकते हैं कि वह क्या कर रहा है, किसे देख रहा है। दोनों की पहचान समझी जा सकती है। इस बकवास को गिरफ्तार करो।"

वीडियो में दिख रहा है कि एक आदमी दिन के उजाले में प्लेटफॉर्म पर खड़ा है और हरे रंग का थोब (सऊदी अरब में लोग इसे पहनते हैं) पहने हुए है और हस्तमैथुन कर रहा है, जबकि महिलाएं प्लेटफॉर्म के दूसरी तरफ खड़ी हैं। यह वीडियो एक दर्शक ने रिकॉर्ड किया, जिसने बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इस घटना ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की कमी को लेकर चिंता बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय रेलवे ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है और इंटरनेट यूजर्स ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

रेलवे सुरक्षा बल पूर्वी रेलवे कोलकाता ने वीडियो का जवाब देते हुए कहा, "आपकी शिकायत प्राप्त हो गई है और आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है। शिकायत संख्या ER-228 @rpferhwh। कृपया मामले को देखें और एटीआर जमा करें।"

रेलवे सुरक्षा बल हावड़ा डिवीजन ने कहा, "घटना का सही समय साझा नहीं किया गया है। हमने स्टेशन क्षेत्र की तलाशी ली, लेकिन व्यक्ति का पता नहीं चल सका। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।"

Web Title: Man Masturbates In Front Of Women At Begumpur Railway Station In West Bengal; Indian Railways Responds on video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे