Man Lifted the Tractor Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें 2 लड़के नजर आ रहे हैं इनमें से एक अपने पैरों से कई किलो भारी ट्रेक्टर को उठाने की कोशिश कर रहा है। वीडियो शुरू होते ही आवाज आती है उठा इसके बाद लड़का जैसे ही अपने पैरों से ट्रेक्टर को हवा में उठाता है, कुछ सेकंड बाद ही लड़के के दोनों घुटने मुड़ कर टूट जाते हैं और वो दर्द से चिल्लाने लगता है। वीडियो बना रहा शख्स भी उठा-उठा चिलाता हुआ भागने लगता है। कुछ लाइक्स और फेमस होने के चक्कर में इस शख्स ने अपनी टांगें तुड़वा ली ऐसा कारनामा जिसने भी देखा वो हैरान रह गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है की ये बेवकूफी भरा स्टंट था। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा है, 'दर्द मुझे क्यों हो रहा है', 'में तो ये सोच रहा हु की ये भाई हॉस्पिटल में क्या बतायेगा की टांगे केसे टूटी', 'अब कभी नहीं उठाएगा टायर' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर deathp0sitive नाम के अकाउंट ने ये वीडियो शेयर किया है, अब तक इस वीडियो पर 3 लाख 76 हजार व्यूज आ चुके हैं।
VIDEO: कमजोर दिल वाले न देखें, पैरों से उठाया ट्रैक्टर, मच गई चीख पुकार...
By संदीप दाहिमा | Updated: September 18, 2024 13:19 IST
Man Lifted the Tractor Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें 2 लड़के नजर आ रहे हैं इनमें से एक अपने पैरों से कई किलो भारी ट्रेक्टर को उठाने की कोशिश कर रहा है।
Open in AppVIDEO: कमजोर दिल वाले न देखें, पैरों से उठाया ट्रैक्टर, मच गई चीख पुकार...
ठळक मुद्देVIRAL VIDEO: पैरों से उठाया ट्रैक्टर, मच गई चीख पुकार...Man Lifted the Tractor VIRAL VIDEO: ट्रैक्टर के साथ मजाक पड़ा भारी, टूट गईं दोनों टाँगे, देखें वीडियो