युवक के जंगल में पहुंचते ही शेरों ने बोला धावा, फिर जो हुआ लोगों को आया खूब पसंद, वायरल हुआ वीडियो 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 17, 2020 18:47 IST2020-01-17T18:47:58+5:302020-01-17T18:47:58+5:30

युवक का शेरों के साथ लोगों को खूब पसंद आर रहा है, जिसकी वजह से वीडियो वायरल हुआ है। ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक लगभग 1 करोड़ बार देखा चुका है और 5 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो लाइक कर चुके हैं।

man is hugging and kissing to lions, video goes viral | युवक के जंगल में पहुंचते ही शेरों ने बोला धावा, फिर जो हुआ लोगों को आया खूब पसंद, वायरल हुआ वीडियो 

शेरों से प्यार करता हुआ युवक।

Highlightsसोशल मीडिया पर रोज कई वीडियो वायरल होते हैं। एक शख्स शेरों के साथ मस्ती करता नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर रोज कई वीडियो वायरल होते हैं। इसमें कुछ दिल को छू जाते हैं तो कुछ मनोरंजन करते हैं। इसी तरह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स शेरों के साथ मस्ती करता नजर आ रहा है। आपने ऐसी कई कहानियां पढ़ी और सुनी होंगी, जिसमें टार्जन जंगल के सभी जानवरों के साथ रहता है और उनके साथ खेलता है। लेकिन, यहां पर कहानी नहीं बल्कि असली टार्जन शेरों के साथ खेलता हुआ दिखाई दे रहा है। शख्स शेरों के साथ निडर होकर खेल रहा है।

वीडियो में देखा गया है कि एक शख्स जंगल में खड़ा है तभी अचानक से एक बब्बर शेर भागकर आता है और उस व्यक्ति से लिपट जाता है और देखते ही देखते वहां पर 6-7 शेर और आ जाते हैं। इसके बाद सारे शेर उसके साथ खेलना शुरू कर देते हैं। व्यक्ति शेरों के साथ ऐसे मस्ती करता है जैसे कोई दो साल के बच्चे को गोदी में लेकर खेल रहा हो। वह कभी शेर को गोदी लेता है तो कभी उसके साथ भागता नजर आता है।


युवक का शेरों के साथ लोगों को खूब पसंद आर रहा है, जिसकी वजह से वीडियो वायरल हुआ है। ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक लगभग 1 करोड़ बार देखा चुका है और 5 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो लाइक कर चुके हैं।

इस वीडियो में शेर का पूरा परिवार दिखाई दे रहा है। वीडियो में युवक अंग्रेजी में यह कहते हुए सुना जा सकता है 'गाइज, मैं इस दुनिया से इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकता हूं, जो पल इस समय मैं इनके साथ रह कर महसूस कर रहा हूं। मैं शेरों के परिवार से लगभग तीन हफ्ते से मिलने का इंतजार कर रहा था और आखिर हम एक साथ आ ही गए।'

दरअसल, स्विटजरलैंड के रहने वाले डीन श्नाइडर का कई सारे शेर एक साथ उनका स्वागत करते हैं। श्नाइडर पर ये शेर जिस तरह से अपना प्यार जता रहे हैं वो देखने लायक है। श्नाइडर ने भी अपने ट्वीटर हैंडल से इसी तरह का वीडियो शेयर किया और लिखा 'दूरियां हमें अहसास करवाती हैं कि हम एक दूसरे के कितना पास होना चाहते हैं। शेरों का इस तरह मेरा स्वागत और प्यार करना बहुत संतोषजनक है और यह मेरी जिंदगी की सबसे खुबसूरत चीज है। जो भी मैं करता हूं उन सब की यही वजह है।'  

इसके अलावा एक अन्य वीडियो में भी युवक को शेरों के साथ मस्ती भरे अंदाज देखा जा सकता है, कभी शेर शख्स के कंधों पर चढ़ता है तो कभी उसको अपनी बाहों में भर लेता है।

Web Title: man is hugging and kissing to lions, video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे