लाइव टीवी कवरेज के दौरान महिला रिपोर्टर को गलत तरीके से छूने वाला शख्स गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 16, 2019 14:53 IST2019-12-16T14:53:33+5:302019-12-16T14:53:33+5:30

महिला रिपोर्टर का नाम अलेक्स बोजार्जियन है। उसने ट्विटर पर लिखा, 'उस आदमी के लिए जिसने आज सुबह लाइव टीवी पर मेरा बट छुआ- तुमने हिंसा की है, हमला किया है और मुझे असहज किया है।'

Man arrested who touched reporter inappropriately on live television, trending news in hindi | लाइव टीवी कवरेज के दौरान महिला रिपोर्टर को गलत तरीके से छूने वाला शख्स गिरफ्तार

लाइव टीवी कवरेज के दौरान महिला रिपोर्टर को गलत तरीके से छूने वाला शख्स गिरफ्तार

Highlightsइस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया था। पहचान होने के बाद कैलवे ने अपनी गल्ती स्वीकार कर ली और माफी मांगी।

लाइव टीवी कवरेज के दौरान महिला रिपोर्टर को गलत तरीके से छूने वाले धावक को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्टर जॉर्जिया में एक रेस कवर करने गई थी। 43 वर्षीय धावक थॉमस कैलवे के खिलाफ सेक्सुअल बैटरी का मामला दर्ज किया गया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया था। 

महिला रिपोर्टर का नाम अलेक्स बोजार्जियन है। उसने ट्विटर पर लिखा, 'उस आदमी के लिए जिसने आज सुबह लाइव टीवी पर मेरा बट भींच लिया था- तुमने हिंसा की है, हमला किया है और मुझे असहज किया है।' रिपोर्टर ने उस लाइव फुटेज का वीडियो भी पोस्ट किया। 

रिपोर्टर का ट्वीट संदेश और वीडियो वायरल हो गया। लोगों ने कैलवे पर गुस्सा जाहिर किया और जल्द ही उसकी पहचान हो गई। रिपोर्टर के चैनल ने भी उस शख्स की हरकत की निंदा की है।

पहचान होने के बाद कैलवे ने अपनी गल्ती स्वीकार कर ली और माफी मांगी। कैलवे ने कहा कि वो समझने में असमर्थ रहा। उसने कहा कि आइंदा वो इसका ख्याल रखेगा। उसने कहा कि रिपोर्टर के बट पर गलती से हांथ लग गया। वीडियो देखने के बाद उसे इस बात का एहसास हुआ।

Web Title: Man arrested who touched reporter inappropriately on live television, trending news in hindi

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे