VIDEO: खाने में पेशाब मिलाने का वीडियो वायरल, नौकरानी खाने में मिलाती थी यूरिन...
By संदीप दाहिमा | Updated: October 16, 2024 21:35 IST2024-10-16T21:35:16+5:302024-10-16T21:35:16+5:30
Maid Mix Urine in Food: सोशल मीडिया पर खाने में पेशाब मिलाने का वीडियो सुर्खियों में हैं, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक कॉलोनी में खाना बनाने का काम करने वाली मेड पर आरोप है की वो खाने में यूरिन मिलाती थी।

VIDEO: खाने में पेशाब मिलाने का वीडियो वायरल, नौकरानी खाने में मिलाती थी यूरिन...
Maid Mix Urine in Food: सोशल मीडिया पर खाने में पेशाब मिलाने का वीडियो सुर्खियों में हैं, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक कॉलोनी में खाना बनाने का काम करने वाली मेड पर आरोप है की वो खाने में यूरिन मिलाती थी। जिस परिवार के लिए मेड खाना बनाती थी, उनके पेट और लीवर में दिक्कत होने के बाद उन्हें शक हुआ और उन्होंने किचन में मोबाइल कैमरा लगाया। जिसमें मेड का पेशाब वाला वीडियो रिकॉर्ड हुआ, परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने मेड को गिरफ्तार कर लिया है।
किचन से सामान गायब होने के शक में परिवार ने #CCTV लगाया था लेकिन वीडियो में जो दिखा उसके बाद तो परिवार के होश ही उड़ गये।
— Jitender Sharma (@capt_ivane) October 16, 2024
खाना बनाने वाली #Maid “पेशाब” से खाना बनाती थी। 🥵
ग़ाज़ियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक की घटना। pic.twitter.com/RodAv5kr9W