Maharashtra Saundala village: गांव में किसी को गाली और अपशब्द कहे तो 500 रुपये का जुर्माना?, महिला की गरिमा और आत्मसम्मान को लेकर सरपंच फरमान जारी, जानें गाइडलाइन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 30, 2024 12:45 PM2024-11-30T12:45:03+5:302024-11-30T12:45:46+5:30

Maharashtra Saundala village: मुंबई से लगभग 300 किलोमीटर दूर स्थित गांव में तर्क-वितर्क के दौरान माताओं और बहनों को निशाना बनाकर अपशब्दों का इस्तेमाल आम है।

Maharashtra Saundala village abuses anyone fine Rs 500 Sarpanch decree issued regarding dignity self-respect women, know guidelines | Maharashtra Saundala village: गांव में किसी को गाली और अपशब्द कहे तो 500 रुपये का जुर्माना?, महिला की गरिमा और आत्मसम्मान को लेकर सरपंच फरमान जारी, जानें गाइडलाइन

ai pic

Highlightsगरिमा और स्वाभिमान का सम्मान करने का एक प्रयास है।सामाजिक और धार्मिक अनुष्ठानों तथा रीति-रिवाजों में शामिल करते हैं। शनि शिंगणापुर मंदिर नेवासा तालुका में ही स्थित है।

Maharashtra Saundala village:महाराष्ट्र के एक गांव ने बातचीत के दौरान अपशब्दों के इस्तेमाल पर रोक लगाने का संकल्प लिया है। सौंदाला गांव ने इसके साथ ही अपशब्द बोलने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का भी फैसला किया है। सरपंच शरद अरगडे ने बताया कि अहिल्यानगर जिले की नेवासा तहसील के गांव की ग्राम सभा ने बृहस्पतिवार को महिलाओं की गरिमा और आत्मसम्मान के लिए अभद्र भाषा के इस्तेमाल के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव पेश करने वाले अरगडे ने कहा कि मुंबई से लगभग 300 किलोमीटर दूर स्थित गांव में तर्क-वितर्क के दौरान माताओं और बहनों को निशाना बनाकर अपशब्दों का इस्तेमाल आम है। उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग ऐसी भाषा का उपयोग करते हैं।

वे भूल जाते हैं कि वे माताओं और बहनों के नाम पर जो कहते हैं वह उनके अपने परिवार की महिला सदस्यों पर भी लागू होता है। हमने अपशब्दों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है और अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।’’ अरगडे ने कहा कि यह फैसला समाज में महिलाओं की गरिमा और स्वाभिमान का सम्मान करने का एक प्रयास है।

उन्होंने कहा, “हम विधवाओं को सामाजिक और धार्मिक अनुष्ठानों तथा रीति-रिवाजों में शामिल करते हैं। इसी तरह, हमारे गांव में (पति की मृत्यु के बाद) सिंदूर हटाना, मंगलसूत्र उतारना और चूड़ियां तोड़ना प्रतिबंधित है।’’ वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार गांव में 1,800 लोग हैं। अरगडे ने बताया कि सौंदाला को 2007 में विवाद-मुक्त गांव होने का राज्यस्तरीय पुरस्कार मिला था। प्रतिष्ठित शनि शिंगणापुर मंदिर नेवासा तालुका में ही स्थित है।

Web Title: Maharashtra Saundala village abuses anyone fine Rs 500 Sarpanch decree issued regarding dignity self-respect women, know guidelines

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे