VIDEO: घर में सांपों का झुंड, दहशत में पूरा इलाका, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: May 20, 2025 13:37 IST2025-05-20T13:37:24+5:302025-05-20T13:37:24+5:30
70 Snakes Video: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में जब हड़कंप मच गया जब एक घर में 70 से ज्यादा सांप एक साथ नजर आए।

VIDEO: घर में सांपों का झुंड, दहशत में पूरा इलाका, देखें वायरल वीडियो
Maharajganj 70 Snakes Found in House Basement: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में जब हड़कंप मच गया जब एक घर में 70 से ज्यादा सांप एक साथ नजर आए। बताया जा रहा है की साँपों ने घर के शौचालय की टंकी में बसेरा बनाया हुआ था। सांपो का इतना बड़ा झुंड देखकर लोग घबरा गए और वन विभाग को सूचना दी गई लेकिन कोई नहीं आया। ऐसा सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है, इसके बाद गांव वालों ने इन्हें खुद ही रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ा।
महराजगंज के एक घर के शौचालय की टंकी में 70 से अधिक सांपों का बसेरा। वीडियो में सांपों को उड़ते देखा जा सकता है। वन विभाग की टीम को डरे लोगों ने दी सूचना।#Maharajganj#MaharajganjSnakeHouse#UttarPradeshpic.twitter.com/EnPq3TrFZA
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) May 20, 2025
#महराजगंज के सोनौली थाना क्षेत्र के ग्राम हरदीडाली में एक निजी आवास के बेसमेंट में दर्जनों सांपों का झुंड पाए गए। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में जुट गई @UpforestUppic.twitter.com/UN9weh7vIw
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 19, 2025