VIDEO: महाकुंभ में शख्स की जमकर पिटाई, शेख प्रेमानंद बनकर घूम रहा था, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Published: January 20, 2025 02:39 PM2025-01-20T14:39:21+5:302025-01-20T14:39:21+5:30
Maha Kumbh Fake Sheikh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगा हुआ है और दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं। ऐसे में नकली शेख बनकर पहुंचे एक शख्स को साधुओं ने पकड़ लिया।

VIDEO: महाकुंभ में शख्स की जमकर पिटाई, शेख प्रेमानंद बनकर घूम रहा था, देखें वीडियो
Maha Kumbh Fake Sheikh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगा हुआ है और दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं। ऐसे में नकली शेख बनकर पहुंचे एक शख्स को साधुओं ने पकड़ लिया। शख्स मेले में अपना नाम शेख प्रेमानंद बता रहा था, रील बनाने के चक्कर में शख्स की जमकर पिटाई हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स अरबी शेख की पोशाक पहने नजर आ रहा है जिसके आस पास भीड़ है और पीछे से मारो-मारो की आवाजें आ रही हैं।
महाकुंभ 2025 के दौरान नकली शेख बनकर रील बनाना युवक को पड़ गया भारी। साधुओं और लोगों ने पकड़ कर की पिटाई। वीडियो वायरल।#MahaKumbh2025#MahaKumbh#PrayagrajMahakumbh2025#PrayagrajMahakumbh#MahakumbhFakeShiekh@NavbharatTimespic.twitter.com/uvdPokV0A5
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) January 20, 2025