Woman Video Viral: सोशल मीडिया की नई 'भौजी', मोदी जी से कर डाली यह डिमांड, देखें वीडियो
By धीरज मिश्रा | Updated: July 4, 2024 12:44 IST2024-07-04T12:42:31+5:302024-07-04T12:44:04+5:30
Woman Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Photo credit twitter
Woman Video Viral:सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने यहां सड़क बनवाने की अपील कर रही हैं। महिला के द्वारा बनाए गए वीडियो पर यूजरों के द्वारा भी प्रतिक्रिया आ रही है। वीडियो में महिला कहती हुई नजर आ रही हैं कि मोदी जी हमारे यहां की सड़क बनवा दीजिए।
कृपया सभी मित्रों से निवेदन है कि इ भौजी की बात, मोदी जी तक पहुंचाएं!!🙏😁
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) July 3, 2024
जनता को ऐसे ही अपना हक मांगना चाहिए 👌 pic.twitter.com/w5pKjBgca0
हमारे यहां से 29 में से 29 सांसद दिए। लेकिन, हमारे यहां की सड़क नहीं बनी। महिला ने वीडियो में उस जगह का जिक्र भी किया, जहां पर सड़क बनाई जानी है। महिला के द्वारा पीएम मोदी से सड़क बनाने की यह अपील सोशल मीडिया पर यूजरों को पसंद आई है। एक्स, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिला की वीडियो शेयर की जा रही है।
मोदी जी मध्य प्रदेश में पिछले पंद्रह सालों से तो भाजपा की ही सरकार है यही विकास हुआ एमपी में?
— Anand Prakash (@anand11_du) July 3, 2024
मामा @ChouhanShivraj इस सड़क को कौन बनवाएगा?
pic.twitter.com/65vVjIhUyZ
साथ ही कहा जा रहा है कि भौजी की आवाज को मोदी जी तक पहुंचाई जाए। मालूम हो कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोग अपनी समस्या के समाधान के लिए वीडियो पोस्ट करते हैं। हालांकि, कुछ मामलों में समस्या का समाधान होता है और कुछ मामलों में नहीं।
माननीय @narendramodi
— Shivani Sahu (@askshivanisahu) July 3, 2024
जी, सड़क बनवा दीजिए। 🤗pic.twitter.com/uu7ubWdSD1
वायरल वीडियो में महिला ने क्या बताया
महिला का कहना है कि उसका गांव सीधी जिले में आता है। यहां पर वह सांसद से लेकर कलेक्टर से मिल आई हैं। लेकिन, किसी ने भी सड़क बनाने को लेकर आश्वासन नहीं दिया। इसलिए, अब पीएम मोदी से अपील है कि वह हमारे यहां की सड़क बनवा दें।
माननीय @narendramodi
— Shivani Sahu (@askshivanisahu) July 3, 2024
जी, सड़क बनवा दीजिए। 🤗pic.twitter.com/uu7ubWdSD1
यूजरों की आई प्रतिक्रिया
एक यूजर ने लिखा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कृपया तुरंत संज्ञान ले। दूसरे ने लिखा कि मोदी जी, इनकी भी सुन लीजिये। तीसरे ने लिखा कि भौजी की बात मोदी जी तक पहुचे या न पहुंचे सड़क बने या न बने मगर भौजी अगले सेशन की बिग-बॉस में जाने के लिए परफेक्ट प्रतियोगी हो चुकीं है। चौथे यूजर ने लिखा कि मोदी जी मध्य प्रदेश में पिछले पंद्रह सालों से तो भाजपा की ही सरकार है यही विकास हुआ एमपी में।