Woman Video Viral: सोशल मीडिया की नई 'भौजी', मोदी जी से कर डाली यह डिमांड, देखें वीडियो

By धीरज मिश्रा | Updated: July 4, 2024 12:44 IST2024-07-04T12:42:31+5:302024-07-04T12:44:04+5:30

Woman Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

madhya pradesh modi ji hamare yaha ki road banwa dijiye | Woman Video Viral: सोशल मीडिया की नई 'भौजी', मोदी जी से कर डाली यह डिमांड, देखें वीडियो

Photo credit twitter

Highlightsमहिला ने मोदी जी के नाम बनाया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई महिला की वीडियो वीडियो में महिला ने कहा, मोदी जी हमारे यहां की सड़क बनवा दीजिए

Woman Video Viral:सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने यहां सड़क बनवाने की अपील कर रही हैं। महिला के द्वारा बनाए गए वीडियो पर यूजरों के द्वारा भी प्रतिक्रिया आ रही है। वीडियो में महिला कहती हुई नजर आ रही हैं कि मोदी जी हमारे यहां की सड़क बनवा दीजिए।

हमारे यहां से 29 में से 29 सांसद दिए। लेकिन, हमारे यहां की सड़क नहीं बनी। महिला ने वीडियो में उस जगह का जिक्र भी किया, जहां पर सड़क बनाई जानी है। महिला के द्वारा पीएम मोदी से सड़क बनाने की यह अपील सोशल मीडिया पर यूजरों को पसंद आई है। एक्स, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिला की वीडियो शेयर की जा रही है।

साथ ही कहा जा रहा है कि भौजी की आवाज को मोदी जी तक पहुंचाई जाए। मालूम हो कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोग अपनी समस्या के समाधान के लिए वीडियो पोस्ट करते हैं। हालांकि, कुछ मामलों में समस्या का समाधान होता है और कुछ मामलों में नहीं।

वायरल वीडियो में महिला ने क्या बताया

महिला का कहना है कि उसका गांव सीधी जिले में आता है। यहां पर वह सांसद से लेकर कलेक्टर से मिल आई हैं। लेकिन, किसी ने भी सड़क बनाने को लेकर आश्वासन नहीं दिया। इसलिए, अब पीएम मोदी से अपील है कि वह हमारे यहां की सड़क बनवा दें।

यूजरों की आई प्रतिक्रिया

एक यूजर ने लिखा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कृपया तुरंत संज्ञान ले। दूसरे ने लिखा कि मोदी जी, इनकी भी सुन लीजिये। तीसरे ने लिखा कि भौजी की बात मोदी जी तक पहुचे या न पहुंचे सड़क बने या न बने मगर भौजी अगले सेशन की बिग-बॉस में जाने के लिए परफेक्ट प्रतियोगी हो चुकीं है। चौथे यूजर ने लिखा कि मोदी जी मध्य प्रदेश में पिछले पंद्रह सालों से तो भाजपा की ही सरकार है यही विकास हुआ एमपी में।

Web Title: madhya pradesh modi ji hamare yaha ki road banwa dijiye

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे