पहले 21 साल की फ्रेंच नौकरानी का किया कत्ल फिर लाश के पास आरोपी कपल ने किया सेक्स
By राहुल मिश्रा | Updated: May 3, 2018 16:51 IST2018-05-03T16:28:13+5:302018-05-03T16:51:38+5:30
यहां एक पति-पत्नी ने पहले तो अपनी 21 वर्षीय आया का कत्ल किया फिर कपल ने हत्या के बाद लाश के बगल में ही शारीरिक संबंध बनाए

21 साल की फ्रेंच आया का किया कत्ल फिर लाश के पास आरोपी कपल ने किया सेक्स
दक्षिण पश्चिम लंदन के विम्बलडन में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पति-पत्नी ने पहले तो अपनी 21 वर्षीय आया का कत्ल किया फिर कपल ने हत्या के बाद लाश के बगल में ही शारीरिक संबंध बनाए।
दक्षिण पश्चिम लंदन की एक अदालत में इस हत्या का मुकदमा चल रहा है, जहां आरोपी पति-पत्नी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सबरीना कौदर (35 साल) नाम की महिला ने पुलिस को बयान दिया था कि वो रोती रही लेकिन उसके पार्टनर को जरा भी फर्क नहीं पड़ा।
सबरीना कौदर ने अदालत को बताया कि वो यह बात सुनकर चीख गईं जब उनके पति ओसेम मेडॉनी ने उनसे कहा कि वो आया की मौत के बाद उनके साथ शारीरीक संबंध बनाना चाहते हैं। हालांकि बाद में महिला ने कोर्ट में इस बात को कबूल कर लिया है कि उसने अपने पार्टनर के कहने पर पुलिस से झूठ कहा था।
पुलिस के अनुसार सोफी नाम की आया फ्रेंच थी जिसकी अधजली लाश सितंबर 2017 में बरामद कर ली गई थी और कपल में मुकदमा दर्ज कर ट्रायल चला रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी महिला सबरीना ने कहा था कि उसके पार्टनर ने पानी में डुबोकर आया को प्रताड़ित किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने सोफी की बॉडी को जलाने की कोशिश की स्वीकार की है लेकिन मर्डर नहीं कबूला है।
हालांकि महिला के पार्टनर के वकील ने अपने क्लाइंट को बेगुनाह बताया है। उन्होंने सोफी के जलने के पीछे की वजह मोमबत्ती को बताया है। मुकदमे की सुनवाई के दौरान कोर्ट में पीड़ित के वकील ने पहले भी कोर्ट को बताया था कि सोफी को सबरीना कौदर और उसके पति ओसेम मेडॉनी ने घर में कैद करके रखा था और उसे घर नहीं जाने दिया जा रहा था।
