'वायनाड में पांच अंगुली और एक अंगूठे वाला राहुल गांधी का हाथ, इसमें भी घोटाला'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 10, 2019 09:40 IST2019-04-10T09:34:51+5:302019-04-10T09:40:21+5:30

Lok Sabha Eletion 2019: फेसबुक पर प्रमोद शुक्ला नाम के यूजर ने इसे पोस्ट किया और कैप्शन लिखा-  'वायनाड में पांच अंगुली और एक अंगूठे वाला राहुल गांधी का हाथ, इसमें भी घोटाला'। उनकी इस पोस्ट को करीब सौ लोगों ने शेयर किया है।

Lok Sabha Eletion 2019: Congres Election Symble Hand with 6 Fingers from Wayanad go viral | 'वायनाड में पांच अंगुली और एक अंगूठे वाला राहुल गांधी का हाथ, इसमें भी घोटाला'

कांग्रेस के 6 अंगुलियों वाले चुनाव चिन्ह पर सोशल मीडिया यूजर्स ले रहे मजे। (Image Source: Facebook/Pramod Shukla)

Highlightsकांग्रेस के 5 अंगुलियों और एक अंगूठे वाले हाथ के सिंबल की तस्वीर वायरलवायनाड से भी लड़ रहे राहुल गांधी के चुनाव चिन्ह की इस तस्वीर पर यूजर्स ले रहे मजे

Lok Sabha Eletion 2019: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार उत्तर प्रदेश के अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी उम्मीदवार हैं। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह 'हाथ' एक दीवार पर पेंट किया हुआ दिखाई दे रहा और साथ में स्थानीय भाषा में कुछ लिखा है। यह तस्वीर केरल के वायनाड की बताई जा रही है। हालांकि, लोकमत न्यूज तस्वीर को लेकर किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है। तस्वीर में गौर से देखने पर हाथ में चार की जगह पांच अंगुलियां और एक अंगूठा दिखाई दे रहा है। इस पर कई यूजर्स इसे शेयर कर रहे और मजे ले रहे हैं। 

फेसबुक पर प्रमोद शुक्ला नाम के यूजर ने इस तस्वीर को पोस्ट किया और कैप्शन लिखा-  ''वायनाड में पांच अंगुली और एक अंगूठे वाला राहुल गांधी का हाथ, इसमें भी घोटाला।'' उनकी इस पोस्ट को करीब सौ लोगों ने शेयर किया है। एक यूजर एमपी सिंह ने कमेंट में लिखा, ''कांग्रेस की आदत हमेशा से बढ़ा-चढ़ाकर बोलने की रही है, पर भूल गए, अंगुलियां तो 5 ही होती हैं।''

एक यूजर ने लिखा, ''एक अंगुली पाकिस्तान के नाम की।'' अजय शंकर पांडेय नाम के यूजर ने लिखा, ''ये तो वायनाड में जाकर छांगुर हो गया।'' वहीं, सुधांशु उपाध्याय नाम के यूजर ने लिखा, ''छांगुर ... और पंजे से भाग्य रेखा गायब!''

बता दें कि राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने के फैसले पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उन्हें निशाने पर ले रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समाचार चैनलों को दिए साक्षात्कार में कह चुके हैं कि उन्हें पता है कि अमेठी से हार रहे हैं इसलिए भाग रहे हैं। 

वहीं, कांग्रेस ने इसे रणनीतिक फैसला बताया है। कांग्रेस के मुताबिक वायनाड से मांग उठ रही थी कि राहुल वहां से चुनाव लड़ें।

Web Title: Lok Sabha Eletion 2019: Congres Election Symble Hand with 6 Fingers from Wayanad go viral