VIDEO: भोटिया कुत्ते और तेंदुए में हुई भयंकर लड़ाई, कमजोर दिल वाले न देखें
By संदीप दाहिमा | Updated: October 1, 2024 09:03 IST2024-10-01T09:03:07+5:302024-10-01T09:03:07+5:30
Leopard and Dog Fight Video: सोशल मीडिया पर पहाड़ी कुत्ते और तेंदुए की लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस लड़ाई में बिलकुल भी नहीं लग रहा है की कुत्ता जिंदा बचा होगा क्यों की तेंदुए काफी देर तक कुत्ते को पकड़ कर रखता है।

VIDEO: भोटिया कुत्ते और तेंदुए में हुई भयंकर लड़ाई, कमजोर दिल वाले न देखें
Leopard and Dog Fight Video: सोशल मीडिया पर पहाड़ी कुत्ते और तेंदुए की लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस लड़ाई में बिलकुल भी नहीं लग रहा है की कुत्ता जिंदा बचा होगा क्यों की तेंदुए काफी देर तक कुत्ते को पकड़ कर रखता है। वीडियो शुरू होते ही अचानक से तेंदुआ कहीं से आता है और कुत्ते पर हमला कर देता है, दोनों के बीच भयंकर लड़ाई होती है पहाड़ी कुत्ता भी जमकर मुकाबला करता है। सांसे रोक देने वाली इस लड़ाई में तेंदुआ भाग जाता है पहाड़ी कुत्ता जख्मी नजर आता है। वायरल वीडियो को यूट्यूब पर @wearehimachali के पेज से शेयर किया गया है।