ठळक मुद्देViral Video: 'रॉकेट सोडा' फुर्ती ऐसी की दंग रह जाएंगे आप
Lady Making Fresh Rocket Soda: सोशल मीडिया स्ट्रीट फ़ूड के वायरल वीडियो से भरा पड़ा है, ऐसे में एक वीडियो सामने आया है इसमें जिसमें एक महिला फेश मसाला सोडा बहुत तेजी से बना रही होती है। महिला ने सामने चाल गिलास रखे हुए हैं सबसे पहले महिला गिलास में बर्फ डालती है और उन्हें तोड़ती है, इसके बाद मसाला डालती है और फिर जाकर लास्ट में सोडा डालती है। इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @InternetH0F नाम के यूजर ने शेयर किया है, वायरल वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने पोस्ट में लिखा है। Hardworking aunty sells fresh rocket soda