जुमे पर अभिनेता ने किया ट्वीट- मुस्लिम भाई नमाज पढ़ें घर जाएं, टीवी पर रंगा बिल्ला की 'अग्निपथ' देखें, पोस्ट पर आने लगे ऐसे कमेंट्स
By अनिल शर्मा | Updated: June 17, 2022 12:36 IST2022-06-17T12:33:24+5:302022-06-17T12:36:24+5:30
अभिनेता ने मुस्लिमों से गुजारिश करते हुए उन्हें नमाज के बाद सीधे घर जाने की अपील की है। कहा कि नमाज पढ़ने के बाद मुस्लिम भाई घर जाएं और बिरयानी खाएं। आराम करने के बाद टीवी पर रंगा बिल्ला की अग्निपथ देखें।

जुमे पर अभिनेता ने किया ट्वीट- मुस्लिम भाई नमाज पढ़ें घर जाएं, टीवी पर रंगा बिल्ला की 'अग्निपथ' देखें, पोस्ट पर आने लगे ऐसे कमेंट्स
बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देशभर में हुए हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए कई राज्यों में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। खासकर यूपी और दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं सरकार द्वारा सेना भर्ती में लाई गई नई अग्निपथ योजना को लेकर यूपी बिहार में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच अभिनेता कमाल राशिद खान यानी केआरके ने इस बाबत ट्वीट कर एक तीर से कई निशाने साधे हैं।
अभिनेता ने मुस्लिमों से गुजारिश करते हुए उन्हें नमाज के बाद सीधे घर जाने की अपील की है। कहा कि नमाज पढ़ने के बाद मुस्लिम भाई घर जाएं और बिरयानी खाएं। आराम करने के बाद टीवी पर रंगा बिल्ला की अग्निपथ देखें। दरअसल केआरके ने यहां अग्निपथ फिल्म के बहाने अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शन की तरफ इशारा किया है। इसके साथ ही केआरके ने मीडिया से भी सतर्क रहने को कहा है।
आज जुमा है, तो आप सभी मुस्लिमों से गुजारिश है कि नमाज पढ़े और घर जायें! बिरयानी खाए और TV पर रंगा बिल्ला की अग्निपथ देखें, जो सारे देश की सड़कों पर दीखाई जा रही है!
— KRK (@kamaalrkhan) June 17, 2022
पड़ी लकड़ी लेने की जरूरत नही! मीडिया उपद्रवी मौके की फिराक में है, कि कब तुम कोई गलती करो और TRP का जुगाड़ हो!
केआरके ने ट्वीट में लिखा- आज जुमा है, तो आप सभी मुस्लिमों से गुजारिश है कि नमाज पढ़े और घर जायें! बिरयानी खाए और TV पर रंगा बिल्ला की अग्निपथ देखें, जो सारे देश की सड़कों पर दीखाई जा रही है! पड़ी लकड़ी लेने की जरूरत नही! मीडिया उपद्रवी मौके की फ़िराक़ में है, कि कब तुम कोई गलती करो और TRP का जुगाड़ हो!
केआरके के इस पोस्ट पर यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक ने लिखा, भाई आज पत्थरवार है, ये दंगाई रुकेंगे नहीं। इसपर एक यूजर ने जवाब देते हुए लिखा- नहीं...कल से अग्निपथ चल रही है वो देखो। आज भी जारी है वो...। एक ने लिखा-कभी कभी अच्छा बोलते हो। एक अन्य ने लिखा- सच बोलने के लिए इतना गट्स कहां से लाते हो सर। एक ने मजाकिया लहजे में लिखा- मेरे घर तो करेला बना है वही खाना पड़ेगा।