VIDEO: बीच सड़क किन्नरों का आतंक!, पैसा नहीं दिया तो युवक को पीटा, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: February 28, 2025 15:22 IST2025-02-28T15:22:16+5:302025-02-28T15:22:16+5:30
Kinnar Beat the Man on Road: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, वायरल वीडियो में किन्ररों द्वारा एक युवक को बीच सड़क पर पीटा जा रहा है। वीडियो में 3 किन्रर किसी बात पर एक युवक से हाथापाई कर रहे होते हैं।

VIDEO: बीच सड़क किन्नरों का आतंक!, पैसा नहीं दिया तो युवक को पीटा, देखें वीडियो
Kinnar Beat the Man on Road: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, वायरल वीडियो में किन्ररों द्वारा एक युवक को बीच सड़क पर पीटा जा रहा है। वीडियो में 3 किन्रर किसी बात पर एक युवक से हाथापाई कर रहे होते हैं। सोशल मीडिया की खबरों की माने तो किन्नरों ने युवज से रुपये भी छीने हैं। युवक तीनों किन्नरों से बचकर निकलने की कोशिश भी करता है मगर वो उसे नहीं छोड़ते हैं। वीडियो देखने के बाद यूजर्स में बहुत गुस्सा है और लोग किन्नरों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं।
युवक के साथ मारपीट करते किन्नर हैं. आरोप हैं कि इन किन्नरों ने पहले जबरन वसूली की और जब युवक ने पैसा नहीं दिया तो उसे सड़क पर ही पीट दिया. घटना बरेली की बताई जा रही है. pic.twitter.com/LvnY88Bwl0
— Priya singh (@priyarajputlive) February 27, 2025