VIDEO: रील के चक्कर में मर गया!... कासगंज में कफन ओढ़कर सड़क पर लेटा युवक, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: September 16, 2024 20:37 IST2024-09-16T20:37:06+5:302024-09-16T20:37:06+5:30

VIDEO: रील के चक्कर में मर गया!... कासगंज में कफन ओढ़कर सड़क पर लेटा युवक, देखें वायरल वीडियो
Kasganj Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, एक शख्स ने इंस्टाग्राम रील को वायरल करने के चक्कर में मौत का ऐसा नाटक किया की जिसने भी देखा वो हैरान रह गया। ये घटना यूपी के कासगंज की बताई जा रही है, ये शख्स बीच सड़क पर कफन ओढ़कर लेट गया, वीडियो 41 सेकंड की है जिसमें सड़क पर लाश बनकर ये शख्स लेता हुआ है नाक में रुई और शरीर पर कफ़न है और गेंदे के फूल की माला भी डाली हुई है। वहीं पीछे खड़ा एक शक्स चिल्लाता है की बोलो- राम नाम सत्य है, बाद में ये शख्स उठकर बैठ जाता है। वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @SachinGuptaUP नाम के यूजर ने शेयर किया है और कैप्शन में बताया है की पुलिस ने रीलपुत्र मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
Reel क्या न करा दे...
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 15, 2024
उत्तर प्रदेश के जिला कासगंज में एक युवक ने चौराहे पर लेटकर मरने का ढोंग किया। पुलिस ने रीलपुत्र मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया। pic.twitter.com/3JfDbIYYy0