कर्नाटकः गुटखा ना खाने की सलाह देने पर शिक्षक के सिर पर छात्रों ने डाला कूड़ेदान, वीडियो वायरल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 11, 2021 12:38 IST2021-12-11T12:35:39+5:302021-12-11T12:38:13+5:30

दरअसल पीड़ित शिक्षक ने गुटखा खाने और क्लास में कूड़ा डालने वाले छात्रों को डांटते हुए अनुशासन रखने को कहा था।

Karnataka school students put dustbin on teacher's head for advising not to eat gutkha video goes viral | कर्नाटकः गुटखा ना खाने की सलाह देने पर शिक्षक के सिर पर छात्रों ने डाला कूड़ेदान, वीडियो वायरल

कर्नाटकः गुटखा ना खाने की सलाह देने पर शिक्षक के सिर पर छात्रों ने डाला कूड़ेदान, वीडियो वायरल

Highlightsशिक्षक ने गुटखा खाने और क्लास में कूड़ा डालने वाले छात्रों को डांट लगाई थीछात्रों ने शिक्षक के साथ डस्टबिन से मारपीट करने की कोशिश की

कर्नाटकः यहां के दावणगेरे हाई स्कूल के छात्रों द्वारा एक शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करने का मामला सामने आया है। हाई स्कूल के छात्रों के एक समूह को कक्षाओं के दौरान एक शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। शिक्षक के साथ ऐसे दुर्व्यवहार को लेकर नेटिज़न्स ने छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

वायरल वीडियो दावणगेरे जिले के चन्नागिरी तालुक के हाई स्कूल नल्लूर का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रों ने कक्षा में प्रवेश करते समय एक हिंदी शिक्षक के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया। एक छात्र ने डस्टबिन से मारपीट करने की कोशिश की। बाद में जब उसने कक्षा में पढ़ाना शुरू किया तो वह उसे शिक्षक के सिर पर रख देता है।

दरअसल पीड़ित शिक्षक ने गुटखा खाने और क्लास में कूड़ा डालने वाले छात्रों को डांटते हुए अनुशासन रखने को कहा था। शिक्षक के गुटखा ना खाने और अनुशासित तरीके से पढ़ाई करने की बात कही। छात्रों को ये रास नहीं आया और उन्होंने शिक्षक के साथ मारपीट शुरू कर दी।

इस बीच, कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने घटना का संज्ञान लिया और जांच और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री ने ट्विटर पर कहा, "दावणगेरे जिले के चन्नागिरी तालुक के एक स्कूल में छात्रों द्वारा एक शिक्षक पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। शिक्षा विभाग और पुलिस मामले की जांच कर रही है। उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। हम हमेशा शिक्षकों के साथ रहेंगे।"

 

Web Title: Karnataka school students put dustbin on teacher's head for advising not to eat gutkha video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे