बेजुबान को बचाने के लिए किया विचित्र रेस्क्यू ऑपरेशन, देखें वायरल हो रहा वीडियो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 25, 2018 10:53 IST2018-07-25T10:43:28+5:302018-07-25T10:53:08+5:30

आजकल सोशल मीडिया में एक वीडियो छाया हुआ है जो बेहर विचित्र है। इंटरनेट पर छाए वीडियो में अजीबो-गरीब तरीके से अंजाम दिए गए एक रेस्क्यू ऑपरेशन दिखाया गया है।

karnataka man getting into hole head first in unique rescue mission watch viral video that breaks social media | बेजुबान को बचाने के लिए किया विचित्र रेस्क्यू ऑपरेशन, देखें वायरल हो रहा वीडियो

बेजुबान को बचाने के लिए किया विचित्र रेस्क्यू ऑपरेशन, देखें वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर बीते लंबे समय से तरह तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसे में अब एक वीडियो छाया हुआ है ये बेहर विचित्र है। इंटरनेट पर छाए वीडियो में अजीबो-गरीब तरीके से अंजाम दिए गए एक रेस्क्यू ऑपरेशन दिखाया गया है।

इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे रेस्क्यू ऑपरेशन में एक शख्स खोपड़ी के बल जमीन में घुसता है। उसको छोटे गड्ढे में घुसाने में उसके साथियो ने भी मदद की है। दरअसल, एक बकरी को छेद नुमा गहरे गड्ढे से बचाने के लिए शख्स अपने कुछ सहयोगियों की मदद से उसमें खोपड़ी के बल घुसता है और अपने काम को सफलतापूर्वक अंजाम देता है।


खबर के अनुसार ये वीडियो कर्नाटक के किसी इलाके का बताया जा रहा है। इतना ही नहीं वीडियो में सुनाई दे रही लोगों की आवाज से पता चलता है कि वे दक्षिण की कोई भाषा बोल रहे हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर इसे इंडियन रेस्क्यू मिशन बताकर इसका मजाक उड़ाते भी देखे जा रहे हैं।

ये वीडियो करीब 1 मिनट का है। जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह से एक शख्स सांसे थामने वाले छेद में घुसता और फिर बाहर निकलता है। वीडियो में सबसे पहले दिखाई देता है कि शख्स जमीन पर उस छेद की तरफ मुंह उसमें जाने की तैयारी करता है और उसमें जाने के लिए सबसे पहले अपने दोनों हाथ छेद में डालता है। उसे घेरकर खड़े उसके सहयोगी उसकी टांगे पकड़ लेते हैं। 

शख्स जमीन में घुसता जाता है और उसके सहयोगी टांगों के सहारे उसे मजबूती से पकड़े होते हैं। छेद में शख्स को घुसता देखता एक सिहरन से पैदा होती है और बैचेनी भी। आखिर में शख्स उसकी लंबाई के बराबर उस पतले से छेद में घुस जाता है। तीन लोग उस शख्स की टांगे कसकर पकड़े हुए दिखाई देते हैं। फिर वह शख्स अंदर से एक बकरी के बच्चे को बाहर निकलता है। इस को देखकर कुछ लोग इस व्यक्ति की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

Web Title: karnataka man getting into hole head first in unique rescue mission watch viral video that breaks social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे