Watch: बेजुबान पर बर्बरता; कुत्ते को स्कूटर से बांध सड़क पर घसीटता रहा शख्स, नहीं पसीजा कलेजा...
By अंजली चौहान | Updated: July 21, 2024 12:03 IST2024-07-21T12:01:36+5:302024-07-21T12:03:11+5:30
Karnataka Viral Video: जानवर पर बर्बरता का हैरान करने वाला वीडियो...

Watch: बेजुबान पर बर्बरता; कुत्ते को स्कूटर से बांध सड़क पर घसीटता रहा शख्स, नहीं पसीजा कलेजा...
Karnataka Viral Video: सोशल मीडिया पर इस समय एक परेशान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कि एक बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता होते दिख रही है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक दो पहिया वाहन से कुत्ते को बांधकर दौड़ाया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद लोग बेजुबान के लिए आवाज उठा रहे हैं और ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
दरअसल यह घटना कर्नाटक के उदुपी जिले की बताई जा रही है। इलाका मल्लुरु और शिरवा गांवों के आस पास का है। जहां यह मामला पेश आया। आस पास खड़े लोगों ने वीडियो बनाया। बताया जा रहा है कि मामले में स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई की है।
What the hell, how can people be so cruel?
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) July 20, 2024
This man in Karnataka's Udupi was filmed dragging a dog behind his scooter.
The police say they have registered an FIR against the man, who claimed the dog was dead.
Please intervene @PetaIndia#Karnataka#AnimalCrueltypic.twitter.com/mwadL0xoMV
वीडियो में दिख रहा है कि एक स्कूटर सवार शख्स बेहोश कुत्ते को चेन से बांधकर घसीट रहा है। उसने लगभग एक किलोमीटर तक कुत्ते को घसीटा।
आरोपी मल्लुर गांव का रहने वाला है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने मामले में पशुओं के प्रति क्रूरता विरोधी कानून के सेक्शन 11(1)(D)(F)(G) के तहत एफआईआर भी दर्ज की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मामले की पुष्टि की और कहा कि आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगाी।