BJP विधायक ने लॉकडाउन में मनाया जन्मदिन तो पार्टी की हुई जमकर आलोचना, यूजर बोले- फौरन एक्शन ले सरकार

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 11, 2020 09:23 IST2020-04-11T09:23:14+5:302020-04-11T09:23:14+5:30

देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन है। आज (11 अप्रैल) लॉकडाउन का 18वां दिन है। लॉकडाउन में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने को बोला गया है। 

Karnataka BJP MLA M Jayaram Trolled over Throws Mega Birthday Bash Amid Coronavirus Lockdown | BJP विधायक ने लॉकडाउन में मनाया जन्मदिन तो पार्टी की हुई जमकर आलोचना, यूजर बोले- फौरन एक्शन ले सरकार

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक एम जयराम जन्मदिन की पार्टी मनाते हुए (तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर)

Highlightsविधायक एम जयराम ने के बर्थडे पार्टी पर फिलहाल बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्टी में आए सभी गेस्ट एक-दूसरे के कितने पास खड़े हैं।

बेंगलुरू: कर्नाटक में टुमकुर जिले के तुरुवेकेर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक एम जयराम ने लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर अपना जन्मदिन मनाया। बीजेपी नेता के जन्मदिन पार्टी में 100 से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हुए थे। इस बर्थडे पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिसके बाद ट्विटर पर बीजेपी पार्टी की जमकर आलोचना हो रही है। ट्विटर पर लोग सरकार से इस विधायक के खिलाफ फौरन एक्शन लेने के बात कह रहे हैं। वहीं कुछ यूजर का कहना है कि लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के लिए बीजेपी को विधायक एम जयराम को निलंबित कर देना चाहिए। पार्टी बीते दिन (10 अप्रैल) को मनाई गई थी। 

देखें लोगों की प्रतिक्रिया 

बच्चों को भी पार्टी में विधायक एम जयराम ने किया था शामिल

सोशल डिस्टेंसिंग धज्ज‍ियां उड़ाते हुए इस जन्मदिन की पार्टी में बच्चों  को भी शामिल किया गया था। विधायक एम जयराम ने पार्टी में सबके साथ न सिर्फ केक काटा बल्कि सभी समर्थकों को बिरयानी भी खिलाई। तस्वीरों में दिख रहा है कि  विधायक ने खुद हाथों में दस्ताने पहन रखे थे। 

तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्टी में आए सभी गेस्ट एक-दूसरे के कितने पास खड़े हैं। बेंगलुरू से 90 किलोमीटर दूर गुब्बी शहर में यह पार्टी की गई थी।

Web Title: Karnataka BJP MLA M Jayaram Trolled over Throws Mega Birthday Bash Amid Coronavirus Lockdown

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे